14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Himachal Election: ‘बदलेगा रिवाज या आएगी कांग्रेस सरकार’, यहां जानें हर बात

Himachal Election Voting Updates: हिमाचल प्रदेश में इस बार किसकी सरकार बनेगी ? इस सवाल का जवाब सभी जानना चाहते हैं. इस बीच आपको बता दें कि प्रदेश में रिकॉर्ड मतदान हुआ है. शनिवार को हुए मतदान में 74 प्रतिशत से अधिक वोट डाले गये जो कई तरह की बात सोचने पर मजबूर कर देता है. नवीनतम आंकड़े से उपरोक्त जानकारी सामने आयी है. रविवार सुबह उपलब्ध ‘‘अनुमानित रुझान'' के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के कुल मतदाताओं में से 74.05 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

लाइव अपडेट

कब कितना हुआ मतदान

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान की बात करें तो पहले घंटे में करीब पांच फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जबकि पूर्वाह्न 11 बजे तक 17.98 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. अपराह्न एक बजे तक यह 37.19 प्रतिशत और अपराह्न तीन बजे तक 55.65 प्रतिशत तक पहुंच गया. राज्य निर्वाचन अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराये गये अस्थायी आंकड़े के अनुसार, शाम पांच बजे तक 66.58 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

75.6 प्रतिशत मतदान

यहां आपको बता दें कि 2017 में मतदान 75.6 प्रतिशत दर्ज किया गया था. हिमाचल प्रदेश में 55 लाख से अधिक मतदाता हैं. मतदान शनिवार की सुबह आठ बजे धीमी गति से शुरू हुआ, लेकिन दिन चढ़ने और सूरज की गर्मी से कड़ाके की ठंड कम होने के साथ ही मतदान ने गति पकड़ी और लोग वोट डालने घर से निकले.

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म 

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई. जानकारी के मुताबिक, हिमाचल में 65.50 प्रत‍िशत वोटिंग हुई. मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ था. शुरुआत में मतदान की गति धीमी रही. हालांकि, धीरे-धीरे मतदान ने गति पकड़ी. निर्वाचन आयोग के अनुसार, ऊंचाई वाले जिले लाहौल-स्पीति में अपराह्न 3 बजे तक सबसे अधिक 62.75 प्रतिशत और सिरमौर जिले में 60.38 फीसदी मतदान हुई.

ह‍िमाचल के लाहौल और स्‍प‍िति ज‍िले में सबसे ज्‍यादा 62.75 प्रत‍िशत मतदान

ह‍िमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. राज्य के लाहौल और स्‍प‍िति ज‍िले में सबसे ज्‍यादा 62.75 फीसदी मतदान हुआ, जबक‍ि चम्‍बा में सबसे कम 46 प्रत‍िशत मतदान हुआ.

दोपहर 3 बजे तक 55.65 फीसदी मतदान, लाहौल-स्पीति में सर्वाधिक वोटिंग

हिमाचल प्रदेश में दोपहर 3 बजे तक 55.65 फीसदी मतदान हुआ. लाहौल-स्पीति में सर्वाधिक 62.75 फीसदी और चम्बा जिला में सबसे कम 46 फीसदी मतदान हुआ. बताते चलें कि विधानसभा चुनाव में इस बार 412 उम्मीदवारों में से 24 महिलाएं और 388 पुरुष हैं.

अपराह्न एक बजे तक भोरंज निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 21 प्रतिशत हुआ मतदान

अपराह्न एक बजे तक कुल्लू के आनी निर्वाचन क्षेत्र में 46.04 फीसदी, बरसर में 45.49 फीसदी, जुब्बल कोटखाई में 46.07 फीसदी, ठियोग में 46 फीसदी और रोहड़ू निर्वाचन क्षेत्र में 46.70 फीसदी मतदान हुआ. भोरंज निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 21 प्रतिशत, रामपुर में 21.09 प्रतिशत और लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र में 21.95 प्रतिशत मतदान हुआ.

अपराह्न एक बजे तक सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी में 41.17 प्रतिशत मतदान

हिमाचल में अपराह्न एक बजे तक 37.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. चुनाव आयोग के अनुसार, सिरमौर जिले में सबसे अधिक 41.89 फीसदी, जबकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी में 41.17 प्रतिशत मतदान हो चुका है. वहीं, ऊंचाई वाले जिले लाहौल-स्पीति में अपराह्न एक बजे तक 21.95 प्रतिशत और चंबा में 28.35 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

राजस्थान CM अशोक गहलोत ने क्या कहा

राजस्थान CM अशोक गहलोत ने कहा कि हमने कहा था कि जैसे ही कांग्रेस गुजरात में कूदेगी वह (AAP) नज़र नहीं आएंगे, आज वह नज़र नहीं आ रहे. मैं हिमाचल से आया हूं. ऐसा क्या कारण है कि उन्होंने वहां से अपना पूरा प्रचार वापस ले लिया ? उन्होंने अपने उम्मीदवार वापस नहीं लिये. आप BJP को जिताना चाह रही है.

एक बजे तक 37.19 प्रतिशत मतदान

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. निर्वाचन आयोग ने बताया कि अपराह्न एक बजे तक 37.19 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

157 मतदान केंद्र महिला कर्मचारी के जिम्मे

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इस बार 1.93 लाख नए मतदाता जोड़े गये हैं. यहां हिमाचल में 56,000 विकलांग मतदाता(PWD) हैं. हमने उनके लिए काफी इंतजाम किये हैं. 37 मतदान केंद्र ऐसे हैं जिनका संचालन केवल PWD के कर्मचारी ही कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे हिमाचल प्रदेश में 157 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जिनका संचालन पूरी तरह महिला कर्मचारी कर रही हैं. हमीरपुर ज़िले में क्रेच की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है ताकि बच्चों के साथ आने वालों को समस्या का सामना ना करना पड़े.

105 वर्षीय मतदाता नारो देवी ने वोट डाला

हिमाचल प्रदेश में मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. 105 वर्षीय मतदाता नारो देवी ने चुराह विधानसभा क्षेत्र में अपना वोट डाला. मतदान केंद्र 122 से यह तस्वीर सामने आयी है.

हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022: सुबह 11 बजे तक 17.98% वोटिंग

हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक 17.98% वोटिंग हो चुकी है. कई दिग्गज नेताओं ने अब तक मताधिकार का प्रयोग कर लिया है.

Himachal Election 2022: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डाला वोट

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिलासपुर के एक मतदान केंद्र पर अपनी पत्नी के साथ वोट डाला. इस अवसर पर उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर वोट डालें.

हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022: सुबह 9 बजे तक 5.02% मतदान

हिमाचल प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 5.02% मतदान हुआ है. लाहौल और स्पीति में 1.56% और सिरमौर में 6.26% मतदान हुआ.

'भविष्य के लिए मतदान करें', कांग्रेस ने की अपील

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने हिमाचल प्रदेश के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान की अपील करते हुए शनिवार को कहा कि वे राज्य के भविष्य को संवारने में योगदान दें. राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि हिमाचल वोट करेगा ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) के लिए, हिमाचल वोट करेगा रोज़गार के लिए, हिमाचल वोट करेगा 'हर घर लक्ष्मी' के लिए. आइए, भारी संख्या में मतदान कीजिए और हिमाचल की प्रगति और खुशहाल भविष्य के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दीजिए.

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने डाला वोट

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, उनके बेटे और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और उनके परिवार ने विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया. तस्वीरें मतदान केंद्र संख्या 7 से सामने आयी है.

हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022: अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर किया हमला

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र और राज्य(हिमाचल प्रदेश) में कांग्रेस की सरकार 10 साल रही. पुरानी पेंशन योजना को हटाने वाले और राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली को लागू करने वाली कांग्रेस पार्टी ही थी. ये चाहते तो पहले ही कर लेते. ये सिर्फ झूठे वादे करते हैं. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में हमारी सरकार दोबारा बनी इसलिए इस बार भी ऐसा(हिमाचल प्रदेश और गुजरात में) होगा। क्योंकि सुशासन, विकास और जनकल्याण के कई काम हुए हैं.

आप मतदान के लिए जरूर जाएं

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा में मतदान केंद्र संख्या 44 पर जाकर मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि मेरा लोगों से अनुरोध है कि आप मतदान के लिए जरूर जाएं और प्राथमिकता के आधार पर जाएं. आप ज्यादा से ज्यादा वोट डालें.

जयराम ठाकुर ने डाला वोट

हिमाचल चुनाव में मतदान जारी है. सीएम जयराम ठाकुर ने परिवार समेत मंडी में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

जयराम ठाकुर ने कहा - जनता का सरकार को दोबारा लाने का मन

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आज मतदान है और मैं सभी मतदाताओं से ये कहना चाहता हूं कि आप मतदान करने जरूर जाइए ताकि हम लोकतंत्र को और मजबूती दे सकें. मुझे पूरा यकीन है कि इस बार लोगों का सरकार को दोबारा लाने का मन है और इसमें हम लोग जरूर सफल होंगे.

मतदान के पहले पूजा

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, उनकी पत्नी साधना ठाकुर और बेटियां चंद्रिका ठाकुर और प्रियंका ठाकुर ने राज्य के लिए वोट डालने से पहले मंडी में पूजा की.

Himachal Election: 'बदलेगा रिवाज या आएगी कांग्रेस सरकार', यहां जानें हर बात
Himachal election: 'बदलेगा रिवाज या आएगी कांग्रेस सरकार', यहां जानें हर बात 1

मुख्यमंत्री ठाकुर का ट्वीट

मुख्यमंत्री ठाकुर ने कहा कि पहले मतदान...फिर जलपान.... उन्होंने ट्वीट किया कि प्रिय प्रदेशवासियों आज मतदान का दिन है. हिमाचल के सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लें. भारी संख्या में मतदान करें, आपका एक मत समृद्ध हिमाचल का निर्माण करेगा.

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान का दिन है. देवभूमि के समस्त मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं.

मतदान को लेकर बहुत उत्साह: प्रतिभा सिंह

हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल के सभी लोग आज मतदान को लेकर बहुत उत्साहित हैं. वे सभी आज मतदान करेंगे और हिमाचल प्रदेश में नई सरकार बनाने में मदद करेंगे.

शराब व उपहारों की रिकॉर्ड जब्ती

इधर गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले नकदी, शराब और मुफ्त उपहारों की रिकॉर्ड जब्ती हुई है. निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. गुजरात में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा. निर्वाचन आयोग ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनावों की तुलना में हिमाचल प्रदेश में इस तरह के सामान की जब्ती में पांच गुना वृद्धि हुई है. हिमाचल प्रदेश में भी 2017 में जब्त 9.03 करोड़ रुपये की तुलना में इस बार अब तक 50.28 करोड़ रुपये जब्त हुए जो, पांच गुना से अधिक हैं. आयोग ने आगे बताया कि हिमाचल प्रदेश में 10 नवंबर तक 17.18 करोड़ रुपये की नकदी, 17.5 करोड़ रुपये की शराब जब्त किये गये हैं.

Himachal Election: 'बदलेगा रिवाज या आएगी कांग्रेस सरकार', यहां जानें हर बात
Himachal election: 'बदलेगा रिवाज या आएगी कांग्रेस सरकार', यहां जानें हर बात 2

412 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को 55 लाख से अधिक मतदाता 68 निर्वाचन क्षेत्रों में 412 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. चुनाव में जहां सत्तारूढ़ भाजपा विकास के अपने एजेंडे पर सवार होकर चुनावी सफलता दोहराने की उम्मीद कर रही है, वहीं विपक्षी कांग्रेस मतदाताओं से निवर्तमान सरकार को सत्ता से बेदखल करने की चार दशक पुरानी परंपरा का पालन करने का अनुरोध कर रही है.

कुछ देर में मतदान

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रामपुर विधानसभा के मतदान केंद्र 83-84 में मॉक पोलिंग की गयी. यहां कुछ देर में मतदान होगा शुरू.

2017 में 75.57 फीसदी मतदान

निर्वाचन आयोग के आधिकारिक आंकड़ों की मानें तो हिमाचल प्रदेश में कुल 55,92,828 मतदाता हैं. इनमें 28,54,945 पुरुष और 27,37,845 महिला वोटर हैं. यही नहीं 38 ट्रांसजेंडर वोटर्स भी अपना वोट डालेंगे. साल 2017 की बात करें तो इस साल हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में 75.57 फीसदी मतदान हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें