Himachal Election Vote Live: कुछ देर में शुरू होगा मतदान, 412 उम्मीदवार मैदान में
Himachal Pradesh Election Vote Live Updates: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की 68 सीटों के लिए कुछ देर में मतदान शुरू होने वाला है. प्रदेश में कुल 7884 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. आज विधानसभा चुनाव लड़ रहे 412 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होने वाली है. चुनाव के परिणाम 8 दिसंबर को घोषित कर दिये जाएंगे. मतदान के पल पल की खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ
मुख्य बातें
Himachal Pradesh Election Vote Live Updates: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की 68 सीटों के लिए कुछ देर में मतदान शुरू होने वाला है. प्रदेश में कुल 7884 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. आज विधानसभा चुनाव लड़ रहे 412 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होने वाली है. चुनाव के परिणाम 8 दिसंबर को घोषित कर दिये जाएंगे. मतदान के पल पल की खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ
लाइव अपडेट
2017 में 75.57 फीसदी मतदान
निर्वाचन आयोग के आधिकारिक आंकड़ों की मानें तो हिमाचल प्रदेश में कुल 55,92,828 मतदाता हैं. इनमें 28,54,945 पुरुष और 27,37,845 महिला वोटर हैं. यही नहीं 38 ट्रांसजेंडर वोटर्स भी अपना वोट डालेंगे. साल 2017 की बात करें तो इस साल हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में 75.57 फीसदी मतदान हुआ था.