Loading election data...

Himachal Exit Polls Result 2022: हिमाचल में बीजेपी को 24-34 सीटें, जानिए कांग्रेस को मिलेगी कितनी सीट

Himachal Exit Polls Results 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. लेकिन, नतीजों से पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ रहे हैं.

By Samir Kumar | December 5, 2022 6:26 PM

Himachal Exit Polls Results 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए इस बार 12 नवंबर को एक ही चरण में सभी 68 सीटों पर मतदान हुआ था. चुनाव आयोग की से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस बार 75 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था. हिमाचल चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. लेकिन, नतीजों से पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ रहे हैं. आज तक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी को 42 प्रतिशत, कांग्रेस को 44 प्रतिशत और आप को 2 प्रतिशत वोट शेयर मिलता दिख रहा है. जबकि, 2017 में बीजेपी को 48.79 प्रतिशत मिले थे. वहीं, कांग्रेस को 41.6 प्रतिशत वोट शेयर मिला था. यहां कांग्रेस की पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा लोगों ने काफी पसंद किया है.

जानिए हिमाचल में किस पार्टी को मिल रही कितनी सीटें

आज तक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को 24-34 सीटें मिलती दिख रही हैं. कांग्रेस को 30-40 सीटें मिलने के संकेत हैं. जबकि, अन्य को 4-8 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, आम आदमी पार्टी को किसी सीट पर जीत मिलते नहीं दिख रही है. बताते चलें कि हिमाचल में सरकार बनाने के लिए कुल 68 सीटों में से 35 सीटों की जरूरत होती है.

बीजेपी-कांग्रेस ने चुनावी प्रचार में लगाया था जोर

बताते चलें कि इस बार हिमाचल में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने पूरी ताकत के साथ चुनावी प्रचार में जोर लगाया था. वहीं, आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेताओं ने भी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. बताते चलें कि 2017 के हिमाचल विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कुल 68 सीटों में से 44 सीटों पर जीत हासिल हुई थी और इस तरह बीजेपी बहुमत के आंकड़े से बहुत आगे निकल गई थी. वहीं, कांग्रेस को 21 सीटों पर और माकपा को एक सीट पर जीत मिली थी. इसके अलावा दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी बाजी मारी थी.

Also Read: Himachal Exit Polls Result 2022: हिमाचल में AAP का खाता खुलने की उम्मीद नहीं! एग्जिट पोल में BJP को बढ़त

Next Article

Exit mobile version