24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022: छात्र राजनीति से की शुरुआत, अब सुदर्शन जस्पा AAP के लिए साबित होंगे Trump Card

हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022: लाहौल-स्पीति से आप के प्रत्याशी सुदर्शन जस्पा की करें तो सुदर्शन जस्पा हाल में ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए है. बता दें कि सुदर्शन जस्पा फिलहाल आम आदमी पार्टी के लाहौल-स्पीति जिला प्रभारी के दायित्व पर हैं. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में सुदर्शन ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था.

हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022: हिमाचल चुनाव को लेकर लगभग सभी राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. बीते मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने अपने पार्टी के चार उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. इन चार में से तीन नेता पूर्व में कांग्रेस और बीजेपी से टूटकर आप में आए है वहीं, एक उम्मीदवार निर्दलीय है. भाजपा की धूमल सरकार में राजस्व मंत्री व पूर्व सांसद रहे डॉ. राजन सुशांत फतेहपुर, हिमाचल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे मनीष ठाकुर पावंटा साहिब विधानसभा क्षेत्र. वहीं, 2017 के विस चुनाव में बीजेपी से टिकट की मांग करने वाले उमाकांत डोगरा नगरोटा बगवां और जिला परिषद सदस्य रहे सुदर्शन जस्पा को लाहौल-स्पीति से आप ने प्रत्याशी बनाया है.

फिलहाल ‘आप’ के लाहौल-स्पीति जिला प्रभारी का दायित्व

बात अगर लाहौल-स्पीति से आप के प्रत्याशी सुदर्शन जस्पा की करें तो सुदर्शन जस्पा हाल में ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए है. बता दें कि सुदर्शन जस्पा फिलहाल आम आदमी पार्टी के लाहौल-स्पीति जिला प्रभारी के दायित्व पर हैं. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में सुदर्शन ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. वर्तमान में वह लाहौल पोटेटो सोसायटी (एलपीएस) के अध्यक्ष भी हैं. अब आम आदमी पार्टी ने इन्हें इस बार चुनाव में खड़ा किया है. पार्टी को इनसे काफी उम्मीद है कि हिमाचल में पहली बार चुनाव लड़ रहे आप को यह बड़ी जीत दिलाने में मदद कर सकते है.

लाहौल आलू उत्पादक संघ के चेयरमैन है सुदर्शन जस्पा

बता दें कि सुदर्शन जस्पा देश की दूसरी सबसे बड़ी को-ऑपरेटिव सोसायटी लाहौल आलू उत्पादक संघ के चेयरमैन है. बात अगर इसके शिक्षा की करें तो इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से एलएलबी की डिग्री हासिल की है. साल 1996 से ही छात्र राजनीति में सक्रिय रहने वाले सुदर्शन ने 2001 में कुल्लू महाविद्यालय में केंद्रीय छात्र संघ का चुनाव लड़ा था. लाहौल स्पीति छात्र संगठन के धर्मशाला कॉलेज और एचपीयू शिमला में अध्यक्ष बने. वर्ष 2008 में एचपीयू शिमला में जनजातीय छात्र संगठन के अध्यक्ष बने.

Also Read: हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022: विधानसभा चुनाव में AAP की ‘नैया’ मनीष ठाकुर के हाथ! जानिए कितना मिलेगा फायदा?
2016 में जिला परिषद का चुनाव जीता, 2017 में निर्दलीय उम्मीदवार

सुदर्शन जस्पा ने साल 2016 में जिला परिषद का चुनाव जीता था. इसके बाद साल 2017 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर विधानसभा चुनाव भी लड़ा, हालांकि इस चुनाव में उन्हें मुंह की खानी पड़ी थी. हालांकि, साल 2019 में सुदर्शन जस्पा लाहौल आलू उत्पादक संघ के चेयरमैन बने और इसी बीच ट्राइफेड के निदेशक मनोनीत हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें