Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल चुनाव को लेकर BJP की बड़ी बैठक, जल्द जारी होगी उम्मीदवारों की सूची
Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से पार्टी प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगाने के लिए आज दिल्ली में बड़ी बैठक बुलाई गई.
Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पार्टी प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगाने के लिए बड़ी बैठक बुलाई. भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक मंगलवार को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बुलाई गई. इस बैठक में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाए जाने की बात सामने आ रही है.
बैठक में पीएम मोदी भी हुए शामिल
भाजपा की नवनियुक्त केंद्रीय चुनाव समिति की आज बुलाई गई पहली बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी भी शामिल हुए. इसी के साथ इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, संगठन महामंत्री बीएल संतोष, कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा सहित केंद्रीय चुनाव समिति के सभी सदस्य शामिल हुए.
#WATCH | Central Election Committee (CEC) of the Bharatiya Janata Party meets in the presence of PM Modi and party president JP Nadda at BJP headquarters in Delhi pic.twitter.com/2fQ3xyQT5c
— ANI (@ANI) October 18, 2022
सभी 68 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को दिया गया अंतिम रूप
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों की मानें तो भाजपा की इस अहम बैठक में हिमाचल प्रदेश की सभी 68 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जा सकता है. भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्यों में पूर्व एमपी सत्यनारायण जटिया, केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनावाल, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, वरिष्ठ नेता ओम माथुर, राज्यसभा सदस्य के लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा और सुधा यादव शामिल हैं. इनके अलावा बैठक में हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष सुरेश कश्यप भी शामिल हुए.
दिल्ली में हिमाचल इकाई की कोर ग्रुप की भी हुई बैठक
इससे पहले, हिमाचल चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू करते हुए सोमवार को हरियाणा भवन में पार्टी की हिमाचल इकाई की कोर ग्रुप की एक बैठक हुई थी. जिसमें सीएम जयराम ठाकुर, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, अनुराग ठाकुर समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इसके बाद देर शाम इन सभी नेताओं की भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह से मुलाकात की उम्मीदवारों के नामों पर विचार विमर्श किया.
12 नवंबर को हिमाचल में होगा चुनाव
हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं, मतगणना 8 दिसंबर को होगी. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में अभी भाजपा के 43 और कांग्रेस के 22 सदस्य हैं. जबकि, सदन में 2 निर्दलीय सदस्य और माकपा का एक सदस्य है. प्रदेश में आम आदमी पार्टी (AAP) भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए प्रयास में जुटी है.
Also Read: हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022: कांग्रेस ने जारी की पहली सूची, 46 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान