14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022: BJP ने जारी की 62 उम्मीदवारों की पहली सूची, कांग्रेस से होगी सीधी जंग

हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी भी कोई कमी बरतने के मूड में नहीं है. चुनाव को लेकर पार्टी हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है. बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 62 उम्मीदवारों की सूची जारी की.

हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022: हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों की सूची तय करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में आज यानी बुधवार को बीजेपी ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने 62 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. वहीं आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है. जल्दी ही वो दूसरी लिस्ट भी जारी कर देगी. इसी कड़ी में मंगलवार को कांग्रेस ने भी अपनी पहली लिस्ट जारी की. पहली लिस्ट में कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है.

बीजेपी ने जारी की सूची: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी भी कोई कमी बरतने के मूड में नहीं है. चुनाव को लेकर पार्टी हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है. बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 62 उम्मीदवारों की सूची जारी की. सीएम जयराम ठाकुर सिराज से, अनिल शर्मा मंडी से और सतपाल सिंह सत्ती ऊना से चुनाव लड़ेंगे.

कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट: अपनी पहली सूची में कांग्रेस ने 46 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. पार्टी ने शिमला ग्रामीण से विक्रमादित्य सिंह को बतौर उम्मीदवार पेश किया है. बता दें, विक्रमादित्य सिंह पूर्व सीएम स्वर्गीय वीरभद्र सिंह और प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बेटे हैं. कांग्रेस ने नादौन से सुखविंदर सिंह सुक्खू को टिकट मिला है. मुकेश अग्निहोत्री को हरोली से टिकट दिया गया है. बता दें, हरोली से ही वो विधायक भी हैं.

12 नवंबर को होने हैं चुनाव: बता दें, हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. मतगणना आठ दिसंबर को होगी. इस चुनाव में कांग्रेस की सीधी टक्कर बीजेपी से होने की उम्मीद है. वहीं, आम आदमी पार्टी भी चुनाव को लेकर जोर शोर से तैयारी कर रही है. वहीं, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर रखा गया है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकनों की छंटनी 27 अक्तूबर को होगी. नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख 29 अक्तूबर है. 12 नवंबर को मतदान होगा. वोटों की गणना 8 दिसंबर को होगी.

Also Read: हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022: कांग्रेस ने जारी की पहली सूची, 46 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें