22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाजियाबाद: हिंडन एयरबेस के दीवार के नीचे से खोद डाली 4 फीट गहरी सुरंग, जांच में जुटी पुलिस

गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस के बाउंड्रीवॉल के नीचे 4 फीट गहरा सुरंग खोद दी गई है. लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. सहायक पुलिस आयुक्त सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. आरोपितों की तलाश की जा रही है.

गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस की सुरक्षा में बड़ी सेंधमारी का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस व आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. टीलामोड थाना क्षेत्र की इरशाद कॉलोनी की तरफ से हिंडन एयर फोर्स के बाउंड्रीवॉल के नीचे 4 फीट गहरा सुरंग खोद दी गई है. लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. फिलहाल इस स्पॉट को सील किया गया है. एयरफोर्स की ओर से टीला मोड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. सहायक पुलिस आयुक्त सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. आरोपितों की तलाश की जा रही है. साहिबाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र की इकबाल कॉलोनी के पीछे हिंडन एयरफोर्स स्टेशन की दीवार के पास सुरंग खोदा गया. जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो और फोटो अपलोड कर पुलिस व एयरफोर्स को टैग कर शिकायत की गई. एक्स पर सुरंग खोदने का आरोप अज्ञात पर लगाया गया. मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जांच पड़ताल शुरू की गई. सबसे अहम यह है कि जहां पर यह सुरंग खोदी गई है. वह स्पॉट CCTV की रेंज में नहीं आता है. थर्मल स्कैनिंग भी नहीं हो पा रही थी. ऐसे में यह किसी की साजिश है या शरारत, ये जांच के बाद सामने आएगा

अपडेट जारी……….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें