Loading election data...

गाजियाबाद: हिंडन एयरपोर्ट से छह माह बाद शुरू हो रही विमान सेवा, हवाई सफर की बुकिंग शुरू, यहां देखें किराया

गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से एक बार फिर से फ्लाइट शुरू हो रही है. इससे देहरादून और लुधियाना आना-जाना अब आसान हो जाएगा.

By Sandeep kumar | September 6, 2023 3:19 PM

Ghaziabad: यूपी के गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट पर एक बार फिर से विमान सेवा होने जा रहा है. इससे गाजियाबाद से देहरादून और लुधियाना आना-जाना अब आसान हो जाएगा. हिंडन एयरपोर्ट के सिविल टर्मिनल से दोनों शहरों के लिए बुधवार 6 सितंबर से दो नई उड़ान शुरू होने जा रही हैं. इसके लिए किराया भी तय कर दिया गया है. गाजियाबाद से देहरादून के लिए जहां 2,544 रुपये चुकाने होंगे, वहीं लुधियाना जाने के लिए 2,098 रुपये का टिकट लगेगा. बुकिंग शुरू होते ही सितंबर माह में 90 फीसदी तक सीट फुल हो चुकी हैं. बुधवार को यहां से यात्री उड़ान भरना शुरू करेंगे.

देहरादून से वाया गाजियाबाद लुधियाना जाने वाली फ्लाइट बिग चार्टर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी उड़ाएगी. इसका 19 सीटर एयरक्राफ्ट कनाडा निर्मित एडवांस तकनीक वाला है. यह भारत में पहली बार इस रूट पर उड़ेगा. कंपनी के बिजनेस हेड रतन कुमार के मुताबिक, बुकिंग शुरू हो चुकी है. सुबह 8:10 बजे देहरादून से विमान उड़ने के बाद 9:05 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेगा. 9:25 बजे हिंडन से उड़ने के बाद सुबह 10:55 बजे लुधियाना पहुंचेगा. वापसी में 11:10 बजे यह उड़ान भरेगा और दोपहर 12:35 मिनट पर हिंडन सिविल टर्मिनल पहुंचेगा.

गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से 15 सितंबर से भटिंडा के लिए भी उड़ान शुरू होंगी. करीब पांच साल पहले बने हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से पिथौरागढ, हुबली और कालबुर्गी के लिए उड़ान शुरू हुई थी, लेकिन यह अभी बंद हो गई है. अब एक बार फिर से उस एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने जा रही है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले एनसीआर वासियों को हिंडन एयरपोर्ट का तोहफा दिया था. दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से करीब 40 किलोमीटर दूर बना हिंडन एयरपोर्ट भारतीय वायुसेना के अधीन है. उम्मीद है जल्दी ही उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version