Hindu Calendar 2024: यहां से जानें साल 2024 के पर्व-त्योहार, जानें कब है होली, दिवाली और दशहरा

Hindu Calendar 2024: हिंदी कैलेंडर के अनुसार नए साल की शुरूआत पौष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि और मघा नक्षत्र से हुई. साथ ही साल के पहले दिन 5 शुभ योग भी बन रहे हैं. ऐसे में लोग साल के पहले दिन पूजा-अर्चना कर अपनी और अपने परिवारी की खुशहाली की कामना कर रहे हैं.

By Shaurya Punj | January 2, 2024 6:13 AM
an image

Hindu Calendar 2024 : हिंदू धर्म में हर शुभ कार्य से पहले हमेशा पंचांग को देखा जाता है. हर व्रत त्योहार की तिथि, ग्रहण का दिन, शुभ कार्य का शुभ मुहूर्त सब पंचांग से निर्धारित होते हैं. हिंदी कैलेंडर के अनुसार नए साल की शुरूआत पौष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि और मघा नक्षत्र से हुई. साथ ही साल के पहले दिन 5 शुभ योग भी बन रहे हैं. ऐसे में लोग साल के पहले दिन पूजा-अर्चना कर अपनी और अपने परिवारी की खुशहाली की कामना कर रहे हैं.

Also Read: Grahan 2024: नए साल में कब कब लगेंगे ग्रहण, जानें तारीख और सूतक काल

विक्रम संवत् 2080-81 (नववर्ष-09 अप्रैल)

बांग्ला संवत् 1430-31 (नववर्ष-15 अप्रैल)

इस्लामी हिजरी 1445-46 (नववर्ष-08 जुलाई)*

जनवरी

01-सोम : खृष्टीय नववर्षारंभ

07-रवि : सफला एकादशी (सबकी)

09-मंगल : भौम प्रदोष व्रत एवं मासीय शिवरात्रि व्रत

11-गुरु : अमावस्या

12-शुक्र : स्वामी विवेकानंद जयंती

14-रवि : वैनायकी गणेश-चतुर्थी व्रत, पोंगल

15-सोम : मकर-संक्रांति, मकर राशि में सूर्य का प्रवेश काल पूर्वाह्ण 8:42 में, पश्चात् पुण्यकाल दिनभर.

17-बुध : गुरु गोविंद सिंह जयंती (प्राचीन)

21-रवि : पुत्रदा एकादशी (सबकी)

23-मंगल : प्रदोष व्रत, नेताजी जयंती

25-गुरु : स्नान, दान एवं व्रत की पौषी पूर्णिमा

26-शुक्र : भारतीय गणतंत्र-दिवस, माघ मासारंभ

29-सोम : संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत (चंद्रोदय रात्रि 8:48 बजे)

फरवरी

06-मंगल : षट्तिला एकादशी (सबकी)

07-बुध : तिलद्वादशी, प्रदोष व्रत

08-गुरु : मासीय शिवरात्रि व्रत

09-शुक्र : मौनी अमावस्या

10-शनि : वल्लभाचार्य-जयंती, माघी नवरात्र आरंभ

13-मंगल : अंगारकी वैनायकी गणेश चतुर्थी व्रत

14-बुध : वसंत-पंचमी, सरस्वती-पूजा

16-शुक्र : अचला सप्तमी, रथसप्तमी, भीष्माष्टमी

18-रवि : महानंदा नवमी, माघी नवरात्र का हवनादि

20-मंगल : जया एकादशी (सबकी)

23-शुक्र : व्रत की पूर्णिमा

24-शनि : स्नान, दान की माघी पूर्णिमा, रविदास-जयंती

26-सोम : शब्बे बारात*

28-बुध : संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत (चंद्रोदय रात्रि 9:14 बजे)

मार्च

04-सोम : समर्थगुरु रामदास-जयंती

06-बुध : विजया एकादशी (सबकी)

08-शुक्र : प्रदोष एवं महाशिवरात्रि व्रत, श्रीवैद्यनाथ-जयंती

10-रवि : स्नान-दान की अमावस्या

12-मंगल : श्री रामकृष्ण परमहंस-जयंती, रमजान प्रारंभ*

13-बुध : वैनायकी गणेश चतुर्थी व्रत

14-गुरु : मीन संक्रांति (खरमास आरंभ) दिन में 2:37 से

17-रवि : दुर्गाष्टमी, होलाष्टक प्रारंभ

20-बुध : आमलकी व रंगभरी एकादशी (सबकी)

24-रवि : व्रत की पूर्णिमा, भद्रा (रात्रि 10:28) के बाद होलिका-दहन

25-सोम : स्नान, दान की पूर्णिमा, काशी में होली

26-मंगल : होली, रंगोत्सव, वसंतोत्सव

28-गुरु : संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत (चंद्रोदय रात्रि 8:58 में)

29-शुक्र : गुड फ्राइडे

30-शनि : रंग पंचमी

अप्रैल

05-शुक्र : पापमोचनी एकादशी (सबकी)

06-शनि : शनि प्रदोष व्रत

07-रवि : मासीय शिवरात्रि व्रत, काम-महोत्सव

08-सोम : सोमवती अमावस्या

09-मंगल : विक्रमी नववर्षारंभ, वर्षपति-पूजा, चैती नवरात्रारंभ

11-गुरु : सरहुल (झारखंड), ईद-उल-फितर (ईद)*

12-शुक्र : वैनायकी गणेश चतुर्थी व्रत

13-शनि : श्रीरामराज्य-महोत्सव, मेष संक्रांति (रात्रि 11:17 बजे), सतुआनी, खरमास की समाप्ति

14-रवि : आंबेडकर जयंती

16-मंगल : महाष्टमी, पार्वती-जयंती

17-बुध : महानवमी, श्रीरामनवमी, श्रीराम-जनमोत्सव

19-शुक्र : कामदा एकादशी (सबकी)

23-मंगल : स्नान, दान एवं व्रत आदि की पूर्णिमा, श्री हनुमान-जयंती

24-बुध : वैशाख मासारंभ, कच्छपावतार

27-शनि : संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत (चंद्रोदय रात्रि 9:50 बजे)

मई

01-बुध : श्रमिक दिवस, कालाष्टमी

04-शनि : वरूथनी एकादशी (सबकी), श्रीवल्लभाचार्य-जयंती

05-रवि : प्रदोष व्रत

06-सोम : मासीय शिवरात्रि व्रत

07-मंगल : रवींद्रनाथ टैगोर जयंती

08-बुध : स्नान, दान की अमावस्या

09-गुरु : चंद्रदर्शन, शिवाजी जयंती

10-शुक्र : अक्षय-तृतीया, श्री परशुराम-जयंती

11-शनि : वैनायकी गणेश चतुर्थी व्रत

12-रवि : जगद्गुरु आदि शंकराचार्य-जयंती

13-सोम : श्री रामानुजाचार्य-जयंती

14-मंगल : गंगासप्तमी, गंगा-जयंती

16-गुरु : श्रीसीता-नवमी, श्रीसीता-जन्मोत्सव

19-रवि : मोहिनी एकादशी (सबकी)

21-मंगल : नृसिंह-चतुर्दशी, नृसिंहावतार

22-बुध : व्रत की पूर्णिमा

23-गुरु : स्नान-दान की पूर्णिमा, बुद्धपूर्णिमा, बुद्ध-जयंती

25-शनि : श्री नारद-जयंती

26-रवि : संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत (चंद्रोदय रात्रि 9:40 बजे)

जून

02-रवि : अचला एकादशी (सबकी), व्रत स्मार्तों का

04-मंगल : भौम प्रदोष व्रत, मासीय शिवरात्रि व्रत

06-गुरु : स्नान-दान की जेठी अमावस्या, वट-सावित्री व्रत, शनिचर जयंती

10-सोम : वैनायकी गणेश चतुर्थी व्रत, उमा चतुर्थी

16-रवि : गंगा-दशहरा

17-सोम : निर्जला एकादशी, भीमसेनी एकादशी (स्मार्तों की), बकरीद*

18-मंगल : निर्जला एकादशी, भीमसेनी एकादशी (वैष्णवों की)

21-शुक्र : व्रत की पूर्णिमा

22-शनि : स्नान, दान की पूर्णिमा, संत कबीर-जयंती

25-मंगल : संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत (चंद्रोदय रात्रि 9:50 बजे)

29-शनि : कालाष्टमी

जुलाई

02-मंगल : योगिनी एकादशी (सबकी)

03-बुध : प्रदोष व्रत

04-गुरु : मासीय शिवरात्रि व्रत

05-शुक्र : स्नान-दान, आषाढ़ी अमावस्या

06-शनि : आषाढ़ी नवरात्र आरंभ

07-रवि : श्री जगन्नाथ की रथयात्रा, रथोत्सव

08-सोम : हिजरी 1446 मुहर्रम माह प्रारंभ*

09-मंगल : वैनायकी गणेश चतुर्थी व्रत

15-सोम : आषाढ़ी नवमी, नवरात्र-निमित्तक हवनादि

17-बुध : हरिशयनी एकादशी (सबकी), चातुर्मास व्रतारंभ, मुहर्रम (ताजिया)*

18-गुरु : प्रदोष व्रत

20-शनि : व्रत की पूर्णिमा

21-रवि : स्नान, दान की पूर्णिमा, गुरु पूर्णिमा, व्यास-जयंती

22-सोम : श्रावण-मासारंभ, श्रावण सोमवारी व्रत

24-बुध : संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत (चंद्रोदय रात्रि 9:13 बजे)

29-सोम : श्रावण सोमवारी व्रत

31-बुध : कामदा एकादशी व्रत (सबकी)

अगस्त 01-गुरु : प्रदोष व्रत 02-शुक्र : मासीय शिवरात्रि व्रत 04-रवि : अमावस्या, हरियाली तीज 05-सोम : श्रावण सोमवारी व्रत 08-गुरु : वैनायकी गणेश चतुर्थी व्रत 09-शुक्र : नागपंचमी 11-रवि : कल्कि-अवतार, गोस्वामी तुलसीदास-जयंती 12-सोम : श्रावण सोमवारी व्रत 15-गुरु : पुत्रदा एकादशी (स्मार्तों की), भारतीय स्वतंत्रता-दिवस 19-सोम : श्रावण सोमवारी व्रत, स्नान, दान एवं व्रतादि की पूर्णिमा, रक्षाबंधन व राखी (दिन में 1:25 के बाद से), संस्कृत-दिवस 22-गुरु : बहुला व्रत, संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत (चंद्रोदय रात्रि 8:20 बजे) 26-सोम : श्रीकृष्ण-जन्माष्टमी व्रत, श्रीकृष्ण-जन्मोत्सव 29-गुरु : जया एकादशी (सबकी) 31-शनि : शनि प्रदोष व्रत

सितंबर

01-रवि : मासीय शिवरात्रि व्रत

02-सोम : सोमवती अमावस्या, कुशोत्पाटनी अमावस्या

05-गुरु : चंद्रदर्शन, वराह जयंती, शिक्षक दिवस

06-शुक्र : हरितालिका तीज व्रत, चौथचंदा

07-शनि : वैनायकी गणेश चतुर्थी व्रत, श्री गणेशोत्सव

08-रवि : ऋषिपंचमी व्रत

11-बुध : राधाष्टमी

13-शुक्र : दशावतार व्रत

14-शनि : पद्मा एकादशी, कर्मा एकादशी (सबकी)

17-मंगल : अनंत चतुर्दशी व्रत, व्रत की पूर्णिमा, विश्वकर्मा-पूजा

18-बुध : स्नान, दान की पूर्णिमा, उमा-माहेश्वर व्रत, महालया का आरंभ

21-शनि : संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत (चंद्रोदय रात्रि 8:12 बजे)

25-बुध : जीवत्पुत्रिका (जितिया) व्रत

28-शनि : इंदिरा एकादशी व्रत (सबकी)

29-रवि : प्रदोष व्रत

30-सोम : मासीय शिवरात्रि व्रत

अक्तूबर

02-बुध : अमावस्या, पितृ-विसर्जन, गांधी व शास्त्री जी जयंती

03-गुरु : शारदीय नवरात्र का आरंभ, कलश-स्थापन आदि

09-बुध : मूल नक्षत्र एवं सप्तमी के योग में पंडालों में मूर्ति-स्थापना

10-गुरु : महासप्तमी, निशापूजा

11-शुक्र : महाष्टमी व्रत एवं पूजा तथा महानवमी के निमत्तक हवन-पूजन आदि

12-शनि : विजयादशमी, श्रवण नक्षत्र एवं दशमी के योग में पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन

13-रवि : पापांकुशा एकादशी (सबकी)

16-बुध : शरत्पूर्णिमा, कोजागरी, व्रत की पूर्णिमा

17-गुरु : स्नान, दान की पूर्णिमा, महर्षि वाल्मीकि-जयंती

18-शुक्र : कार्तिक मास का आरंभ

20-रवि : संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत, करवा चौथ (चंद्रोदय रात्रि 7:40)

24-गुरु : अहोई व्रत (चंद्रोदय रात्रि 11:38)

28-सोम : रंभा एकादशी (सबकी)

29-मंगल : प्रदोष व्रत, धनतेरस, धन्वन्तरि-जयंती

30-बुध : मासीय शिवरात्रि व्रत, नरक-चतुर्दशी, हनुमान-जयंती

31-गुरु : प्रातः हनुमानजी के दर्शन, सायं दीपावली

नवंबर

01-शुक्र : अमावस्या

02-शनि : बलि प्रतिपदा, गोवर्धन-पूजा, अन्नकूट

03-रवि : गोधन, भइया दूज, चित्रगुप्त-पूजा

05-मंगल : वैनायकी गणेश चतुर्थी व्रत, चतुर्दिवसीय सूर्यषष्ठी व्रत का प्रथम दिवस (नहाय-खाय)

06-बुध : सूर्यषष्ठी व्रत का द्वितीय दिन खरना

07-गुरु : सूर्यषष्ठी व्रत का तृतीय दिन सायंकालीन सूर्य को अर्घ्यदान

08-शुक्र : सूर्यषष्ठी व्रत का चतुर्थ दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्यदान एवं पारण

10-रवि : अक्षय नवमी

12-मंगल : प्रबोधिनी (देउठन) एकादशी (सबकी), तुलसी-विवाह

15-शुक्र : स्नान, दान, व्रत आदि की कार्तिकी पूर्णिमा, देव-दीपावली, गुरुनानक जयंती

19-मंगल : संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत (चंद्रोदय रात्रि 8:23 बजे)

26-मंगल : उत्पन्ना एकादशी (सबकी)

28-गुरु : प्रदोष व्रत

29-शुक्र : मासीय शिवरात्रि व्रत

दिसंबर

01-रवि : स्नान-दान की अमावस्या

03-मंगल : चंद्रदर्शन

04-बुध : वैनायकी गणेश चतुर्थी व्रत

06-शुक्र : विवाह-पंचमी, श्रीराम-विवाहोत्सव

09-दुर्गाष्टमी, कल्पादि

11-बुध : मोक्षदा एकादशी (सबकी), गीता-जयंती

15-रवि : स्नान, दान, व्रत की पूर्णिमा

16-सोम : धनु-संक्रांति (प्रातः 7:39 बजे), खरमास आरंभ

18-बुध : संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत (चंद्रोदय रात्रि 8:10 बजे)

22-रवि : भानू सप्तमी, कालाष्टमी

25-बुध : क्रिसमस डे (बड़ा दिन)

26-गुरु : सफला एकादशी (सबकी)

28-शनि : शनि प्रदोष व्रत

29-रवि : मासीय शिवरात्रि व्रत

30-सोम : स्नान-दान, सोमवती अमावस्या

नोट : *मुस्लिम पर्व/दिवस की तिथि चंद्रमा की गति के आधार पर, बदलाव संभव.

प्रस्तुति : मार्कण्डेय शारदेय, ज्योतिष व धर्म विशेषज्ञ

markandeyshardey@gmail.com

Exit mobile version