आगरा के यमुनापार में गोकशी की सूचना पर दौड़े हिंदू महासभा के कार्यकर्ता, मिला गाय का अवशेष

आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं को गोकशी की सूचना मिली. कार्यकर्ता जब मौके पर पहुंचे तो गोकशी करने वाले वहां से फरार हो चुके थे. लेकिन वहीं कार्यकर्ताओं को एक गाय का शव क्षत-विक्षत अवस्था में प्राप्त हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2023 6:59 PM

आगरा. उत्तर प्रदेश में आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं को गोकशी की सूचना मिली. कार्यकर्ता जब मौके पर पहुंचे तो गोकशी करने वाले वहां से फरार हो चुके थे. लेकिन वहीं कार्यकर्ताओं को एक गाय का शव क्षत-विक्षत अवस्था में प्राप्त हुआ. जिसके बाद कार्यकर्ता उग्र हो गए और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. मामले में कार्यकर्ताओं ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष और महिला मोर्चा मंडल की अध्यक्ष मीना दिवाकर को सूचना मिली कि यमुनापार क्षेत्र में गोकशी की जा रही है. ऐसे में मीना दिवाकर और प्रदेश अध्यक्ष अपने कार्यकर्ताओं के साथ एत्माद्दौला क्षेत्र के सुशील नगर गुफा वाली जगह पर पहुंचे.

गाय का अवशेष देख कार्यकर्ता हुए उग्र

गुफा वाली जगह पर उन लोगों को एक गाय कटी हुई मिली जिसे देख सभी कार्यकर्ता काफी उग्र हो गए. घटना की जानकारी थाना एत्माद्दौला पुलिस को दी गई जिसके बाद एत्माद्दौला प्रभारी राजकुमार और क्षेत्राधिकारी छत्ता भी मौके पर पहुंच गए. मीना दिवाकर ने पुलिस को बताया कि हमें गोकशी की सूचना मिली थी. जिसके बाद हम यहां पर आए हैं यहां पर हमें यह गाय कटी हुई मिली है जिसे गौकशों द्वारा काटे जाने की आशंका है. वहीं उनका कहना था कि जिला प्रशासन से कई बार गोकशी पर लगाम लगाने और इस कृत्य को करने वालों को जेल भेजने की मांग की गई है लेकिन अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है.

पुलिस ने दिया गिरफ्तारी का आश्वासन

उन्होंने बताया कि एक तरफ जहां नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है वहां हिंदुओं की आस्था का प्रतीक गौमाता को काटकर यह गौकशी हिंदू समाज के मुंह पर करारा तमाचा और प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं. पुलिस ने हिंदू नेताओं को आश्वासन दिया और कहा कि जल्द से जल्द इस घटना में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी. वहीं हिंदू संगठन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया.

Also Read: आगरा-लखनऊ और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 1 अप्रैल से सफर महंगा, डिफेंस कॉरिडोर के लिए अतिरिक्त भूमि का रास्ता साफ

Next Article

Exit mobile version