14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hindu Nav Samvatsar 2080: कल 22 मार्च से होगा प्रारंभ होगा हिन्दू नववर्ष, नल नाम का होगा नया संवत

Hindu Nav Samvatsar 2080: 22 मार्च से हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत् 2080 प्रारंभ होगा , इस नवीन संवत्सर का नाम नल होगा, 2023 में हिन्दू नव वर्ष बुधवार से आरंभ हो रहा है, अतः नए सम्वत् का राजा बुध व मंत्री शुक्र होगा .

पंडित विवेक शास्त्री

Hindu Nav Samvatsar 2080: सनातन धर्म की मान्यता अनुसार 22 मार्च से हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत् 2080 प्रारंभ होगा , इस नवीन संवत्सर का नाम नल होगा, 2023 में हिन्दू नव वर्ष बुधवार से आरंभ हो रहा है, अतः नए सम्वत् का राजा बुध व मंत्री शुक्र होगा . बुध के राजा होने से अच्छी वर्षा होने का योग है . घर घर में मांगलिक कार्य होंगे . शुक्र के मंत्री होने से टिड्डी, चूहा और जंगली जानवरों से फसलों को हानि होगी . अनाज सस्ता रहेगा नदियों में बाढ़ रहेगी. इस वर्ष रोहिणी नक्षत्र का वास समुद्र पर , संवत का वास मालाकार के घर, संवत का वाहन झूला होने से पश्चिमी देशों में युद्ध की स्थिति बनी रहेगी.

सूर्य ग्रहण , चन्द्रग्रहण व अधिकमास की स्थिति

इस वर्ष दो सूर्य ग्रहण का योग है . पहला सूर्यग्रहण 20 अप्रैल और दूसरा 14 अक्तूबर को पड़ेगा किंतु भारत में ये सूर्य ग्रहण दृश्य नहीं होंगे जिसके कारण देशवासियों पर इसका प्रभाव नहीं माना जाएगा . जबकि आश्विन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को चन्द्रग्रहण का योग है . सावन महीने में अधिकमास का योग है . यह 18 जुलाई से 16 अगस्त तक रहेगा .

ये है गुरु अस्त व सोमवती अमावस्या का योग

इस वर्ष गुरु अस्त 31 मार्च 2023 को अस्त होगा जोकि मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष एकादशी रविवार को दिनांक 29 अप्रैल 2023 को उदय होगा. इस वर्ष तीन सोमवती अमावस्या का योग है. प्रथम सावन मास दूसरी कार्तिक मास व तीसरी सोमवती अमावस्या का योग चैत्र मास में होगी.

राशियों पर शनि और बृहस्पति का प्रभाव

इस वर्ष शनि की साढ़े साती का प्रभाव मीन राशि के सिर पर , कुंभ राशि के पेट पर और मकर राशि के पैरों पर रहेगा . इस वर्ष शनि की ढैया का प्रभाव वृश्चिक राशि व कर्क राशि पर रहेगा . इस वर्ष व का प्रभाव मकर राशि की चौथी , कन्या राशि पर आठवीं, वृष राशि की बारहवीं में वृहस्पति उपयुक्त नही है . मेष और मिथुन राशि वालो का षडाष्टक है.

राशियों के लिए कैसा रहेगा नववर्ष

  • मेष राशि 2 लाभ 5 खर्च सम्मान

  • वृष 11 लाभ 11 खर्च लोकनिंदा

  • मिथुन 2 लाभ 11 खर्च रोग

  • कर्क 11 लाभ 5 खर्च विजय

  • सिंह 14 लाभ 02 खर्च विजय

  • कन्या 02 लाभ 11 खर्च रोग

  • तुला 11 लाभ 11 खर्च लोकनिंदा

  • वृश्चिक 2 लाभ 5 खर्च सम्मान

  • धनु 14 लाभ 08 खर्च लोकनिंदा

  • मकर 11 लाभ 05 खर्च विजय

  • कुम्भ 11 लाभ 05 खर्च विजय

  • मीन 14 लाभ 8 खर्च लोकनिंदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें