झारखंड: हीरा नमन कोंगाड़ी को सरेबाजार पीट-पीटकर मार डाला, सोमरा होरो को चाकू माकर किया घायल, मची भगदड़
50 वर्षीय हीरा नमन कोंगाड़ी साप्ताहिक हाट करने लोहागढ़ बाजार पहुंचा था. इसी दौरान बिना किसी विवाद के डिग्री महुआ टोली गांव निवासी सोमरा होरो (40 वर्षीय) को अचानक पेट में चाकू से वार कर दिया, इससे सोमरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
खूंटी, चंदन कुमार. झारखंड के खूंटी के रनिया थाना क्षेत्र के लोहागढ़ साप्ताहिक हाट में रविवार को हीरा नमन कोंगाड़ी को बाजार करने आए ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला. जानकारी के अनुसार रनिया थाना क्षेत्र के डिग्री डोहू टोली निवासी 50 वर्षीय हीरा नमन कोंगाड़ी साप्ताहिक हाट करने लोहागढ़ बाजार पहुंचा था. इसी दौरान बिना किसी विवाद के डिग्री महुआ टोली गांव निवासी सोमरा होरो (40 वर्षीय) को अचानक पेट में चाकू से वार कर दिया, इससे सोमरा गंभीर रूप से घायल हो गया. इसी दौरान हीरा नमन कोंगाड़ी बाजार से भागने लगा, तभी बाजार करने पहुंचे प्रत्यक्षदर्शियों ने दौड़ाकर उसे पीट-पीटकर मार डाला. इससे वहां भगदड़ मच गयी. घायल सोमरा होरो को बेहतर इलाज के लिए तोरपा रेफरल अस्पताल भेजा गया है.
सोमरा होरो अस्पताल में भर्ती
झारखंड के खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र के लोहागढ़ साप्ताहिक हाट में रविवार को उस वक्त भगदड़ मच गयी, जब बाजार करने आए ग्रामीणों ने यकायक सोमरा होरो पर चाकू से वार कर दिया. इससे वह घायल हो गया. इसी दौरान हीरा नमन कोंगाड़ी वहां से भागने लगा. ऐसे देख लोगों ने उसका पीछा किया और दौड़ा-दौड़ाकर उसे पीट-पीटकर मार डाला. घायल सोमरा होरो को बेहतर इलाज के लिए तोरपा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Also Read: पलामू हिंसा : चार दिनों के बाद पांकी में कैसे हैं हालात, शांति समिति की बैठक में क्या हुआ तय ?
जांच में जुटी पुलिस
हादसे के बाद साप्ताहिक हाट बाजार करने पहुंचे लोगों के बीच भगदड़ मच गयी. लोग इधर-ऊधर भागने लगे. कई लोग भागने के क्रम में घायल हो गए हैं. हीरा नमन कोंगाड़ी का शव साप्ताहिक हाट बाजार में पड़ा था. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गयी है. घायल सोमरा होरो को बेहतर इलाज के लिए तोरपा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.