गोरखपुर . उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जोन के 11 जिलों में पुलिस ने ऐसे 800 लोगों को चिन्हित किया है, जिन्होंने लंबे समय से अपराध नहीं किया है. उनकी उम्र 70 वर्ष से अधिक हो गई हो और उन्होंने पिछले 20 वर्षों से कोई अपराध नहीं किया हो. पुलिस इन बदमाशों की हिस्ट्री शीट बंद करने की तैयारी कर रही है. एडीजी गोरखपुर जोन अखिल कुमार ने जिले के सभी कप्तान को पत्र लिखकर ऐसे लोगों के हिस्ट्री सीट बंद करने को कहा है. बताते चलें गोरखपुर जोन के 11 जिलों में 8074 हिस्ट्रीशीटर है. इनमें 167 की मृत्यु पहले हो चुकी है सत्यापन के दौरान पुलिस को 2 हजार से अधिक हिस्ट्रीशीटर अपने जिले से बाहर मिले हैं.
एडीजी जोन अखिल कुमार ने अपने जोन के सभी जिलों के कप्तान से रिपोर्ट मांगी थी जिसमें पता चला कि जोन में 800 बदमाश अपराध छोड़ चुके हैं. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद एडीजी ने अपने जोन के सभी जिलों जैसे महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर-नगर ,बस्ती, सिद्धार्थनगर सहित देवीपाटन रेंज के जिले के सभी कप्तान को पत्र लिख कर अपराध छोड़ चुके ऐसे लोगों का हिस्ट्री शीट बंद करने को कहा है. आपको बता दें कि अपराधियों की एक बार हिस्ट्रीशीटर खुलने के बाद उसकी मौत होने तक उसकी हिस्ट्री शीट खुली रहती है. मौत के बाद ही पुलिस विभाग इसे बंद करती है. जबकि पुलिस रेगुलेशन एक्ट में इसका प्रावधान है कि किसी भी जिले के कप्तान समीक्षा करके इस पर निर्णय ले सकते हैं. लेकिन ऐसा होता नहीं है.
पुलिस रेगुलेशन एक्ट की नियम 231 से लेकर 236 तक वर्णित तथ्यों का संज्ञान लेने के बाद जिले के पुलिस कप्तान अपराध छोड़ चुके संबंधित हिस्ट्रीशीटर का खाका नष्ट करने का आदेश जारी कर सकते हैं. एडीजी गोरखपुर अखिल कुमार ने बताया कि जोन के 11 जिलों में सत्यापन कराने के बाद 800 हिस्ट्रीशीटर अशक्त मिले है. यह वह हिस्ट्रीशीटर हैं जिन्होंने अपने 70 वर्ष की उम्र पार कर ली है और लगभग 20 वर्षों से इन्होंने कोई भी अपराध नहीं किया है. उन्होंने बताया कि जोन के सभी कप्तान को निर्देश दिया गया है कि समीक्षा करने के बाद इन लोगों की हिस्ट्री शीट बंद कर दें.
रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर