26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़: होटल के उद्घाटन कार्यक्रम से लौट रहे हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, समारोह में हुआ था विवाद

अलीगढ़ में रेस्टोरेंट के उद्घाटन के बाद घर लौट रहे हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर का कुछ लोगों से विवाद हुआ था. इसी विवाद में पीछा करते हुए पहुंचे हमलावरों ने गोली चला दी जिससे उसकी मौत हो गई.

Aligarh : अलीगढ़ में देर रात हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना थाना लोधा क्षेत्र के खेरेश्वर चिकावटी स्थित एक रेस्टोरेंट के उद्घाटन के बाद हुई. बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर का होटल के उद्घाटन के मौके पर कुछ लोगों से विवाद हुआ था. इसी विवाद के बाद हमलावरों ने हिस्ट्रीशीटर का पीछा कर गोली मारकर हत्या कर दी. घटना थाना गभाना क्षेत्र के हाइवे पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास की है.

दरअसल, देर रात लोधा क्षेत्र के चिकावटी इलाके में एक होटल के उद्घाटन पर हिस्ट्रीशीटर भोलू ठाकुर अपने दोस्त के साथ गए थे. इस दौरान भोलू ठाकुर का पंकज के साथ विवाद हुआ था. इस कार्यक्रम में कई वीआईपी भी शामिल हुए थे. कार्यक्रम में भोलू ठाकुर के साथ मारपीट कर गाड़ी के शीशे तोड़ दिए थे. हालांकि यहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया और कार्यक्रम से घर जाने को कह दिया.

बाइक सवारों ने मारी गोली

इस दौरान भोलू ठाकुर अपने दोस्त सुनील के साथ गभाना-बरौली रोड होते हुए घर लौट रहे थे. वहीं, मध्य रात्रि हाईवे पर पेट्रोल पंप के करीब उनका पीछा करते हुए बाइक सवारों ने रिलायंस पेट्रोल पंप के पास घेर लिया और गोली मार दी. गोली कंधे को पार करती हुई निकल गई. शोर-शराबे से आसपास के लोग पहुंच गए, हालांकि पहले लोगों को लगा कि सड़क हादसा है और एंबुलेंस को मौके पर बुला लिया. लेकिन पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला कि भोलू ठाकुर को गोली लगी है.

उद्घाटन कार्यक्रम में हुआ था विवाद

क्षेत्राधिकारी गभाना सुमन कनौजिया ने बताया कि थाना गभाना के कनोई के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जांच में पता चला कि थाना लोधा इलाके में एक होटल के उद्घाटन का कार्यक्रम था. इस दौरान मृतक भोलू ठाकुर का पंकज नाम के व्यक्ति से विवाद हुआ था. उसी विवाद के बाद यह घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना से तीन-चार दिन पहले भी मृतक का पंकज के साथ विवाद हुआ था.

पुलिस ने सुनील को लिया हिरासत में

वहीं, मृतक थाना जवा क्षेत्र से हिस्ट्रीशीटर है. मृतक के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमन कनोजिया ने बताया कि परिवार द्वारा तहरीर प्राप्त होते ही मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इस दौरान भोलू ठाकुर के साथी सुनील से जानकारी ली तो वह घटना के बारे में कुछ बता नहीं पाया. पुलिस ने सुनील को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वही मृतक भोलू ठाकुर के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें