13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: ड्राइवरों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल से सड़कों पर पसरा सन्नाटा, यात्री परेशान, इस कानून का कर रहे विरोध

कोडरमा जिला बस एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव उर्फ बंशी यादव ने बताया कि बस ड्राइवर केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन कानून में बदलाव के खिलाफ राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर चले गए हैं और बसों की चाबी बस मालिकों को सौंप दी है. चालक अगले तीन दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे.

झुमरीतिलैया, कोडरमा, विकास: हिट एंड रन के नए कानून के खिलाफ तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर कोडरमा में दिखा. वाहन चालकों ने सोमवार को नए साल की शुरुआत हड़ताल से की, तो सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखा. जहां एक ओर नए साल के जश्न में पूरा जिला डूबा रहा, वहीं वाहन चालकों की हड़ताल से यात्रियों की परेशानी भी बढ़ी दिखी. सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा. सोमवार को जिले से राज्य के विभिन्न जिलों एवं बिहार के अलग-अलग जिलों के लिए खुलने वाली यात्री बसें नहीं खुलीं. यही नहीं टेंपो छोड़ छोटे-बड़े सवारी वाहन भी नहीं चले. इससे विभिन्न ट्रेनों से कोडरमा स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा.

हिट एंड रन कानून में बदलाव की मांग कर रहे ड्राइवर

कोडरमा जिला बस एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव उर्फ बंशी यादव ने बताया कि बस ड्राइवर केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन कानून में बदलाव के खिलाफ राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर चले गए हैं और बसों की चाबी बस मालिकों को सौंप दी है. चालक अगले तीन दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे. ऐसे में बसों के खड़ा रहने से लगभग 40 से 50 लाख रुपये का कारोबार प्रभावित होगा. साथ ही यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी. इसके आलावा ट्रक चालकों ने भी ट्रकों को खड़ा कर दिया है. पूरे जिले में चक्का जाम की स्थिति है. बाईपास रोड में सन्नाटा पसरा है तो वहीं रोड के किनारे सर्विस रोड में चालकों ने वाहनों को खड़ा कर दिया है.

Also Read: झारखंड: नए साल पर बिहार से पिकनिक मनाने वृंदाहा जलप्रपात पहुंचा युवक लापता, जांच में जुटी पुलिस

तीन जनवरी तक जारी रहेगा हड़ताल

चालकों की मानें तो केंद्र सरकार द्वारा आईपीसी की धारा में बदलाव किए गए हैं. इसके तहत बड़े वाहनों के चालकों पर हिट एंड रन का नया कानून लागू किया गया है. ऐसे में अगर कोई भी चालक सड़क हादसे के बाद भाग जाता है तो उसके खिलाफ पांच लाख का जुर्माना और दस साल की सजा का प्रावधान किया गया है. इसी कानून के खिलाफ चालकों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल बुलाई है. इसको जिले में भी समर्थन मिल रहा है. यह हड़ताल तीन जनवरी तक जारी रहेगी. देश में लागू हुए नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ सरकारी बस स्टैंड में बसें, चंदवारा के पिपराडीह व बाईपास के सर्विस रोड पर ट्रक आदि खड़े रहे.

Also Read: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम था आपत्तिजनक, बताने में ग्रामीणों को आती थी काफी शर्म, अब बेहिचक बताते हैं ये नाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें