Loading election data...

Jharkhand News:हाइवा डकैती मामले में 4 आरोपी हथियार के साथ अरेस्ट, हाइवा बरामद, दो आरोपियों को तलाश रही पुलिस

Jharkhand News: पुलिस ने आरोपियों के पास से एक 9 एमएम की लोडेड देसी पिस्टल, एक गोली तथा पांच मोबाइल बरामद किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2021 4:11 PM

Jharkhand News: झारखंड में हाइवा डकैती (Hiva robbery) मामले में चार लोगों को खूंटी और खलारी की पुलिस ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में चतरा जिले के लरकुंवा निवासी ग्रेशन कुमार महतो, टंडवा निवासी रविकांत कुमार प्रजापति उर्फ छोटू, देवडगड्डा निवासी साके उरारंव और बड़गांव निवासी रूपन कुमार साव शामिल हैं. पुलिस ने डकैती कर ले जा रहे 16 चक्का हाइवा (जेएच 013जी 1595) को जब्त कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक 9 एमएम की लोडेड देसी पिस्टल, एक गोली तथा पांच मोबाइल बरामद किया है. ये जानकारी शुक्रवार को खूंटी थाना में प्रेस कांफ्रेस कर एसडीपीओ अमित कुमार ने दी.

खूंटी के एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि एक दिसंबर की रात हाइवा (Hiva robbery news ) आरसीएम साइडिंग में कोयला अनलोड कर लौट रही थी. इसी क्रम में चारों आरोपियों ने भेलवाटांड़ में हाइवा को रोका. उन्होंने हाइवा के चालक बाबूलाल महतो को बुड़मू जंगल में उतार कर पेड़ से बांध दिया और हाइवा को लेकर फरार हो गये. वे हाइवा लेकर खूंटी की ओर आ रहे थे. यहां दो अन्य व्यक्तियों को हाइवा सौंपना था. खलारी पुलिस के द्वारा सूचना मिलने के बाद गुरुवार को जीपीएस लोकेशन के आधार पर खूंटी के बेलाहाथी रोड के पास बरामद कर लिया गया. वहीं चारों आरोपियों को भी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

Also Read: Jharkhand News:आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिकायतों के निबटारे में रामगढ़ का ये है स्थान

खूंटी के एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि हाइवा डकैती मामले में (Hiva robbery news 2021) दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार किये गये ग्रेशन कुमार महतो और रविकांत कुमार प्रजापति का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. दोनों लूट के मामले में जेल जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. छापामारी में खूंटी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो, पुलिस अवर निरीक्षक सोनू कुमार, विश्वजीत ठाकुर और खलारी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अनिल पंडित सहित सशस्त्र बल शामिल थे.

Also Read: Jharkhand News: ब्राउन शुगर की तस्करी का मास्टरमाइंड ‘गांधी’ अरेस्ट, मॉडल ज्योति के साथ मिलकर कराता था तस्करी

रिपोर्ट : चन्दन कुमार

Next Article

Exit mobile version