22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HMD फोन्स का बेंचमार्क स्कोर आया सामने, बजट सेगमेंट में मारेंगे एंट्री, जानें डिटेल

गीकबेंच ( Geekbench) लिस्टिंग के अनुसार, एचएमडी लीजेंड एक ऐसा डिवाइस है जो 1.61GHz की अधिकतम क्लॉक स्पीड के साथ ऑक्टा-कोर चिपसेट पर चलेगा. चिपसेट माली-जी57 जीपीयू के साथ आता है.

हाल ही में एचएमडी ने खुलासा किया था कि एचएमडी पल्स और लीजेंड नाम से अपने दो स्मार्टफोन लाएगा. दोनों डिवाइस नियमित और उन्नत प्लस और प्रो एडिशन में उपलब्ध होंगे. अब, HMD लीजेंड गीकबेंच पर आ गया है, और 91mobiles के लोगों ने इसके नियमित और प्रो एडिसन सूचीबद्ध देखे हैं.


Also Read: Nokia का सस्ता 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 16GB रैम और Snapdragon 480 प्लस चिपसेट से लोडेड, जानें कीमत

Undefined
Hmd फोन्स का बेंचमार्क स्कोर आया सामने, बजट सेगमेंट में मारेंगे एंट्री, जानें डिटेल 3

गीकबेंच ( Geekbench) लिस्टिंग के अनुसार, एचएमडी लीजेंड एक ऐसा डिवाइस है जो 1.61GHz की अधिकतम क्लॉक स्पीड के साथ ऑक्टा-कोर चिपसेट पर चलेगा. चिपसेट माली-जी57 जीपीयू के साथ आता है, जो बताता है कि प्रोसेसर संभवतः यूनिसोक टी606 है, जो पहले जी22 और कुछ पुराने लो-एंड नोकिया डिवाइसेज में इस्तेमाल किया गया था.

द लेजेंड ने सिंगल-कोर टेस्ट में 379 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,370 अंक हासिल किए. गीकबेंच परीक्षण में देखा गया सबसे उल्लेखनीय पहलू यह है कि यह एंड्रॉयड 14 पर चल रहा है. लीजेंड प्रो एडिशन को परीक्षणों में समान स्कोर प्राप्त हुआ, और नियमित और प्रो एडिशन के बीच एकमात्र अंतर रैम है. रेगुलर लीजेंड 4GB रैम के साथ आएगा, जबकि प्रो एडिशन में 8GB रैम होगी.

Undefined
Hmd फोन्स का बेंचमार्क स्कोर आया सामने, बजट सेगमेंट में मारेंगे एंट्री, जानें डिटेल 4

आपको जानकारी के लिए यह भी बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एचएमडी मोबािइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 ( MWC 2024 ) में हिस्सा लेने वाला है. तो ऐसे में हो सकता है कि इसी इवेंट में यह एचएमडी के फोन्स हमे देखने को मिले. आपको यह भी बताते चले कि MWC का आयोजन 26 फरवरी से होना है और यह 29 फरवरी तक चलेगा.

Also Read: HMD की स्मार्टफोन सेगमेंट में एंट्री, इस दिन लॉन्च होगा पहला फोन

एचएमडी लीजेंड के कौन-कौन से वेरिएंट्स लॉन्च होंगे?

एचएमडी लीजेंड के दो वेरिएंट्स होंगे: नियमित (रेगुलर) एडिशन और प्रो एडिशन, जो क्रमशः 4GB और 8GB रैम के साथ आएंगे.

एचएमडी लीजेंड का प्रोसेसर कौन सा है?

एचएमडी लीजेंड यूनिसोक T606 प्रोसेसर पर चलेगा, जो माली-G57 GPU के साथ आता है.

गीकबेंच टेस्ट में एचएमडी लीजेंड ने कितने स्कोर हासिल किए?

एचएमडी लीजेंड ने सिंगल-कोर टेस्ट में 379 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,370 अंक हासिल किए.

एचएमडी लीजेंड का ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा है?

एचएमडी लीजेंड एंड्रॉयड 14 पर चलेगा, जो इसे एक अपग्रेडेड और आधुनिक स्मार्टफोन बनाता है.

एचएमडी लीजेंड को किस इवेंट में लॉन्च किए जाने की संभावना है?

एचएमडी लीजेंड को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 में लॉन्च किए जाने की संभावना है, जो 26 से 29 फरवरी 2024 तक आयोजित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें