Hockey 5s World Cup: पुरुष टीम की कमान संभालेंगे सिमरनजीत
हॉकी इंडिया ने ओमान के मस्कट में होने वाले आगामी एफआइएच हॉकी फाइव्स विश्व कप के लिए रविवार को भारतीय टीम की घोषणा की, जिसमें सिमरनजीत सिंह और रजनी इतिमारपु क्रमशः पुरुष और महिला टीम की कमान संभालेंगे.
हॉकी इंडिया ने ओमान के मस्कट में होने वाले आगामी एफआइएच हॉकी फाइव्स विश्व कप के लिए रविवार को भारतीय टीम की घोषणा की, जिसमें सिमरनजीत सिंह और रजनी इतिमारपु क्रमशः पुरुष और महिला टीम की कमान संभालेंगे. हॉकी फाइव्स महिला विश्व कप 24 से 27 जनवरी तक आयोजित होगा, जबकि पुरुषों की प्रतियोगिता 28 जनवरी से 31 जनवरी तक खेली जायेगी. अनुभवी गोलकीपर रजनी की मदद के लिए डिफेंडर महिमा चौधरी उप कप्तान होंगी, जबकि मनदीप मोर पुरुष टीम के उप कप्तान होंगे. महिला टीम में बंसारी सोलंकी दूसरी गोलकीपर होंगी, जिसमें अक्षता अबासो ढेकाले और ज्योति छत्री डिफेंडर होंगी. मिडफील्डरों में मारियाना कुजूर और मुमताज खान को शामिल किया गया है, जबकि अजमीना कुजूर, रुताजा दादासो पिसल और दीपिका सोरेंग फॉरवर्ड होंगी. भारतीय महिलाओं को नामीबिया, पोलैंड और अमेरिका के साथ पूल सी में रखा गया है. हॉकी फाइव्स महिला विश्व कप में कुल 16 टीमें भाग लेंगी.