Odisha: बाराबती स्टेडियम में आज गूंजेगा ‘हॉकी है दिल मेरा’, कई सितारे बिखेरेंगे जलवा, 40 हजार की है क्षमता
बॉलीवुड के सितारे रणवीर सिंह और दिशा पाटनी, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर कोरियाई-पॉप बैंड ब्लैकस्वान, जिसमें ओडिशा की श्रेया लेंका भी शामिल हैं, जैसे कुछ सितारे हॉकी विश्व कप के उद्घाटन समारोह में 40 हजार की क्षमता वाले स्टेडियम में अपना जलवा बिखेरेंगे.
भुवनेश्वर: ओडिशा में 13 जनवरी से एफआइएच हॉकी विश्व कप शुरू होने जा रहा है. राउरकेला और भुवनेश्वर में सभी 44 मैच खेले जायेंगे. इससे पहले बुधवार (11 जनवरी) को कटक के बाराबती स्टेडियम में एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ यह आधिकारिक तौर पर शुरू हो जायेगा. समारोह दोपहर 3 बजे से शुरू होगा.
भारत की संस्कृति और हालिया विकास को किया जायेगा प्रदर्शित
इस समारोह के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. हॉकी विश्व कप उद्घाटन समारोह में भारत की समृद्ध संस्कृति और हालिया विकास को प्रदर्शित किया जायेगा. इस समारोह में दुनिया की बड़ी हस्तियों के अलावा ओडिशा की स्थानीय हस्तियां भी अपने म्यूजिकल और डांस परफॉर्मेंस के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेंगी. इस समारोह के मद्देनजर कटक जिला प्रशासन ने भी बुधवार को दोपहर 2 बजे के बाद स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने की घोषणा की है.
ये सितारे बाराबती स्टेडियम में बिखेरेंगे अपना जलवा
बॉलीवुड के सितारे रणवीर सिंह और दिशा पाटनी, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर कोरियाई-पॉप बैंड ब्लैकस्वान, जिसमें ओडिशा की श्रेया लेंका भी शामिल हैं, जैसे कुछ सितारे हॉकी विश्व कप के उद्घाटन समारोह में 40 हजार की क्षमता वाले स्टेडियम में अपना जलवा बिखेरेंगे. इसके अलावा बॉलीवुड संगीतकार प्रीतम इस समारोह में प्रस्तुति देंगे. आपको बता दें कि उन्होंने आधिकारिक हॉकी विश्व कप एंथेम हॉकी है दिल मेरा की रचना की है. वे उन 11 गायकों के साथ लाइव परफॉर्म करेंगे, जिन्होंने इस गीत को गाया है.
राउरकेला में 13 जनवरी को भारत का पहला मैच
भारतीय पुरुष हॉकी टीम 13 जनवरी को राउरकेला में नवनिर्मित बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में स्पेन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. पूल डी में शामिल भारतीय टीम इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स के साथ अपने अभियान की शुरुआत राउरकेला के नवनिर्मित बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में करेगी.
हॉकी विश्वकप को लेकर भुवनेश्वर कटक और राउरकेला में कड़ी सुरक्षा
हॉकी विश्व कप को लेकर भुवनेश्वर, कटक और राउरकेला में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा मंगलवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक सुनील कुमार बंसल ने की. उन्होंने मंगलवार को बाराबाटी स्टेडियम पहुंच कर बुधवार को होने वाले उद्घाटन समारोह की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि कटक में उद्घाटन समारोह के साथ ही राउरकेला और भुवनेश्वर पर सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी नजर है. अन्य राज्यों से भी पुलिस फोर्स बुलायी गयी है. खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. इधर, भुवनेश्वर डीसीपी प्रतीक सिंह ने कहा कि राजधानी भुवनेश्वर में 16 प्लाटून पुलिस फोर्स तैनात की गयी है. 800 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. 10 नये ट्रैफिक एड पोस्ट, 16 हेल्प डेस्क तैयार किये गये हैं. ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पुलिस मित्र, स्टूडेंट वालेंटियर्स और कुछ एनजीओ का सहयोग भी पुलिस ले रही है.