अंतरराष्ट्रीय स्तर के हॉकी स्टेडियम का खूंटी में हो रहा निर्माण, हॉकी इंडिया के टेक्निकल टीम ने की जांच
jharkhand news: खूंटी में निर्माणाधीन हॉकी स्टेडियम और एस्ट्रोटर्फ की जांच करने हॉकी इंडिया की टेक्निकल टीम खूंटी पहुंची. इस दौरान उच्च गुणवत्ता बनाये रखने संबंधी कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. टीम में भारतीय हॉकी टीम की चयनकर्ता असुंता लकड़ा भी शामिल थी.
Jharkhand news: खूंटी जिला अंतर्गत एसएस प्लस-2 हाई स्कूल के स्टेडियम में निर्माणाधीन एस्ट्रोटर्फ और बिरसा कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन हॉकी स्टेडियम का हॉकी इंडिया के तकनीकी टीम ने निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने काम की गति, गुणवत्ता और अन्य बिंदुओं की जानकारी ली. टीम ने निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने और उच्च गुणवत्ता को बनाये रखने का निर्देश दिया.
नया टर्फ बिछा
टीम में शामिल भारतीय हॉकी टीम की चयनकर्ता असुंता लकड़ा ने कहा कि पूर्व में जो टर्फ बिछा था वह सही नहीं था. अब नया टर्फ बिछाया जायेगा. इसका कार्य ठीक चल रहा है. खूंटी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम का निर्माण हो रहा है. भविष्य में कई प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. इस दौरान एसएस प्लस टू हाई स्कूल हॉकी स्टेडियम में स्टैंड बाई में एक बोरिंग करने और हाई मास्क लाइट लगाने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्णय लिया गया.
वियतनाम से आया ब्लू एस्ट्रोटर्फ
वहीं, कंसल्टेंट अरुण कुमार ने बताया कि एसएस प्लस टू स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर का ब्लू एस्ट्रोटर्फ बिछाया जायेगा. जिसे वियतनाम से मंगाया गया है. इसकी लागत लगभग तीन करोड़ रुपये है. नया एस्ट्रोटर्फ बिछाने में करीब 4.5 करोड़ की लागत आ रही है. उन्होंने मार्च तक काम पूरा करने का भरोसा दिया है. वहीं, बिरसा कॉलेज में बन रहे स्टेडियम को आठ महीने में पूरा करने का आश्वासन दिया.
Also Read: कांग्रेस को झारखंड में लगातार दूसरा झटका, आरपीएन सिंह के बाद गीताश्री उरांव ने भी कहा बाय-बाय
नाइट मैच की भी होगी व्यवस्था
बताया कि वहां नया स्टेडियम 7.5 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है. जिसमें मैदान, छात्रावास, गैलरी बनाये जायेंगे. चार हाई मास्क लाईट भी लगाया जायेगा. जिससे रात में भी मैच हो सकेगा. जिले में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय स्तर के हॉकी स्टेडियम को लेकर लोग अभी से ही काफी उत्साहित दिख रहे हैं. टीम में अंतराष्ट्रीय हॉॅकी खिलाड़ी समुराय टेटे, मनोहर तोपनो, जिला हॉकी संघ की वरीय उपाध्यक्ष अर्पणा हंस, कोच दशरथ महतो सहित अन्य उपस्थित थे.
Posted By: Samir Ranjan.