Hockey Junior Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ जीत की लय बरकरार रखने उतरेगा भारत

जूनियर हॉकी एशिया कप 2023 में भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान से है. दोनों ही टीमों ने अब तक दो-दो मुकाबले जीते हैं और आत्मविश्वास से भरे हुए हैं. हालांकि भारत का पलड़ा भारी है. भारत ने पिछले मुकाबले में मजबूत जापान को मात दी है.

By Agency | May 26, 2023 6:38 PM

दो शानदार जीत के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम जूनियर पुरुष हॉकी एशिया कप के पूल ए के अगले मैच में उस लय को कायम रखना चाहेगी चूंकि चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ किसी कोताही की गुंजाइश नहीं है. भारत ने पहले मैच में चीनी ताइपै को 18-0 से हराया. इसके बाद जापान को 3-1 से मात दी. भारत की असल परीक्षा पाकिस्तान के खिलाफ होगी जिसने चीनी ताइपै को 15-1 से और थाईलैंड को 9-0 से शिकस्त दी है.

भारतीय कप्तान ने कही यह बात

भारतीय कप्तान उत्तम सिंह ने कहा कि दो जीत के बाद उनकी टीम का मनोबल बढ़ा है लेकिन स्वीकार किया कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला कड़ा होगा. उन्होंने कहा, ‘हमने टूर्नामेंट की शुरुआत मजबूती से की है और हम पाकिस्तान के खिलाफ भी उसी रवैये के साथ उतरेंगे. पहली दो जीत से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है. पाकिस्तान भी मजबूत टीम है और यह मुकाबला बराबरी का होगा. उत्तम ने कहा कि भारत का डिफेंस पाकिस्तानी हमलों का सामना करने में सक्षम है.

Also Read: जूनियर हॉकी एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, उत्तम को मिली कप्तानी
सात में से पांच बार जीता है भारत

उन्होंने कहा, ‘हमारा डिफेंस अच्छा है लेकिन पाकिस्तान के पास भी अच्छे फॉरवर्ड खिलाड़ी हैं. हमने हालांकि अतीत में भी ऐसी चुनौतियों का सामना किया है और हमें यकीन है कि हम उन्हें गोल नहीं करने देंगे.’ दोनों टीमें आखिरी बार 2015 जूनियर एशिया कप फाइनल में एक दूसरे से खेली थी जिसमें भारत 6-2 से विजयी रहा था. वर्ष 2011 के बाद से जूनियर एशिया कप में दोनों का सामना सात बार हुआ है जिसमें से पांच बार भारत विजयी रहा है और पाकिस्तान ने एक जीत दर्ज की है. एक मैच ड्रॉ रहा है.

क्या कहते हैं भारत के कोच

भारत के मुख्य कोच सी आर कुमार ने कहा, ‘पाकिस्तान से खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है. हमने हालांकि अच्छी तैयारी की है और उस पर फोकस करने से नतीजा अच्छा रहेगा. भारत को रविवार को थाईलैंड से खेलना है.

Next Article

Exit mobile version