रांची के एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में होगा ओलिंपिक क्वालीफायर, झारखंड की 4 बेटियों को मिली टीम में जगह
रांची में 13 से 19 जनवरी तक होने वाले ओलिंपिक क्वालीफायर के लिए शनिवार को 18 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी गयी. टीम की कमान अनुभवी गोलकीपर सविता पूनिया को सौंपी गयी है, जबकि वंदना कटारिया उपकप्तान होंगी.
रांची में 13 से 19 जनवरी तक होने वाले ओलिंपिक क्वालीफायर के लिए शनिवार को 18 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी गयी. टीम की कमान अनुभवी गोलकीपर सविता पूनिया को सौंपी गयी है, जबकि वंदना कटारिया उपकप्तान होंगी. टीम में झारखंड की चार खिलाड़ियों ओलिंपियन निक्की प्रधान, सलीमा टेटे, संगीता कुमारी और ब्यूटी डुंगडुंग को शामिल किया गया है.
टूर्नामेंट की शीर्ष तीन टीमें पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए क्वालीफाइ करेंगी. सविता ने हाल ही में एफआइएच वर्ष की सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार जीता, जबकि वंदना 300 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बनीं. भारत 13 जनवरी को अमेरिका से पहला मैच खेलेगा. इसके बाद 14 जनवरी को न्यूजीलैंड और 16 जनवरी को उसे इटली से खेलना है.
टूर्नामेंट में भारत समेत आठ टीमें हिस्सा लेंगी. इनमें भारत, जर्मनी, चिली, जापान, चेक रिपब्लिक, न्यूजीलैंड, इटली और यूनाइटेड स्टेट्स की टीमें शामिल हैं. इन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप ए में जर्मनी, चिली, जापान और चेक रिपब्लिक, जबकि ग्रुप बी में न्यूजीलैंड, इटली, भारत और यूनाइटेड स्टेट्स की टीमें हैं.
The 18-member Indian women’s hockey team was announced on Saturday for the Olympic qualifiers to be held from January 13 to 19 in Ranchi. The command of the team has been handed over to experienced goalkeeper Savita Punia, while Vandana Kataria will be the vice-captain. Four players from Jharkhand, Olympian Nikki Pradhan, Salima Tete, Sangeeta Kumari and Beauty Dungdung have been included in the team.
The top three teams of the tournament will qualify for Paris Olympics 2024. Savita recently won the FIH Goalkeeper of the Year award, while Vandana became the first Indian woman player to play 300 international matches. India will play its first match against America on 13 January. After this, it has to play New Zealand on 14 January and Italy on 16 January.
Eight teams including India will participate in the tournament. These include teams from India, Germany, Chile, Japan, Czech Republic, New Zealand, Italy and United States. These have been divided into two groups. Group A has teams from Germany, Chile, Japan and Czech Republic, while Group B has teams from New Zealand, Italy, India and United States.