Jharkhand News: हॉकी खिलाड़ी चयन प्रतियोगिता का आयोजन, द्रोणाचार्य अवार्डी नरेंद्र सिंह सैनी ने कही ये बात
Jharkhand News : द्रोणाचार्य खेल रत्न से पुरस्कृत नरेंद्र सिंह सैनी ने कहा कि प्रतियोगिता का मकसद ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा को निखारना है.
Jharkhand News : झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड स्थित संत जोसेफ प्लस टू विद्यालय बालक आवासीय हॉकी सेंटर के हॉकी मैदान में खेल विभाग द्वारा दो दिवसीय हॉकी खिलाड़ी चयन प्रतियोगिता (Hockey news 2021) का आयोजन किया गया. मंगलवार को चयन प्रतियोगिता का शुभारंभ लातेहार जिला खेल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया. द्रोणाचार्य खेल रत्न से पुरस्कृत नरेंद्र सिंह सैनी को जिला खेल पदाधिकारी ने अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. इन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का मकसद ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा को निखारना है.
लातेहार जिला खेल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा संचालित आवासीय एवं डे बोर्डिंग सेंटर के लिए दस से बारह आयु वर्ग एवं 14 से 20 आयु वर्ग के बालक के लिए दो दिवसीय हॉकी (Hockey news latest) खिलाड़ी चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. खिलाड़ी का चयन मेरिट से किया जा रहा है. चयनकर्ता द्रोणाचार्य अवार्डी नरेंद्र सिंह सैनी, ओलंपियन मनोहर टोपनो एवं विश्वकप खेल चुके जस्टिन केरकेट्टा हैं. जिन बच्चों का चयन होगा, उनको आवासीय हॉकी सेंटर एवं डे बोर्डिंग की सुविधा दी जाएगी.
Also Read: Jharkhand News: लाइब्रेरी पहुंचे आयुक्त क्यों हुए नाराज, डीइओ के वेतन पर लगायी रोक
दो दिवसीय चयन प्रतियोगिता में पहले महुआडांड़ के विभिन्न गांवों से 550 हॉकी (Hockey news today) खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस दौरान चयनकर्ता के बीच प्रत्येक बच्चा को खेलने, अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का भरपूर अवसर प्रदान किया गया. चयन प्रतियोगिता के सफल आयोजन में संत जोसेफ स्कूल के फादर सेब्रेन, कोच राजू साहू, शंभू कुमार, तरसियस कुजूर, अनीता सरिता, जीवन किशोर मिंज, सुधीर खाखा और सुशांत उज्ज्वल का योगदान रहा.
चयनकर्ता नरेंद्र सिंह सैनी ने कहा कि इस क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस जरूरत है, बाहर लाकर उसे माहौल देना. इस ट्रायल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभा को बाहर लाना है. चयनित हॉकी (Hockey news jharkhand ) खिलाड़ी राज्य के विभिन्न डे बोर्डिंग एवं आवासीय सेंटरों में रहेंगे. कोचिंग की बेहतर सुविधा मिलेगी.
रिपोर्ट : वसीम अख्तर