Hockey World Cup 2023: जर्मनी हारी बाजी पलट सेमीफाइनल में, नीदरलैंड आसान जीत से अंतिम चार में

Hockey World Cup 2023: जैकरे वॉलेस के बेहतरीन मैदानी तथा फिल एंसल के पेनल्टी कॉर्नर दागे एक-एक गोल की बदौलत इंग्लैंड ने 2-0 की बढ़त को 57 मिनट तक बरकरार रखा.

By सतेंद्र पाल सिंह | January 25, 2023 9:52 PM

अंत तक हार न मानने का जज्बा दिखा मैटस ग्रैमबुश तथा टॉम ग्रैमबुश के द्वारा आखिरी तीन मिनट में दागे एक-एक गोल की बदौलत हारी बाजी पलट कर जर्मनी ने निर्धारित समय में दो-दो की बराबरी पाने के बाद शूटआउट में इंग्लैंड को बुधवार को यहां 4-3 से हराकर 15 वें एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में स्थान बना लिया. वहीं तेज तर्रार स्ट्राइकर कोइन बिजेन के मौकों की भुनाने की कला की बानगी दिखा दागे दो गोल तथा जस्टन ब्लॉक, स्टीन वान हीजिंगजेन व तियून बींस के एक- एक गोल की बदौलत पिछले लगातार दो बार की उपविजेता नीदरलैंड ने दक्षिण कोरिया को यहां चौथे और अंतिम क्वॉर्टर फाइनल में 5-1 से शिकस्त दी.

पराजित दक्षिण कोरिया की ओर से एकमात्र गोल इनवो सियो ने दागा. दक्षिण कोरिया की हार के साथ आखिरी एशियाई टीम भी पदक की होड़ से बाहर हो गयी. जर्मनी पहले सेमीफाइनल में शुक्रवार को दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. वहीं पिछले संस्करण में फाइनल में खेलने वाली नीदरलैंड का दूसरे सेमीफाइनल में मौजूदा ओलंपिक और विश्व कप चैंपियन बेल्जियम से मुकाबला होगा.

इंग्लैंड के खिलाफ क्वॉर्टर फाइनल में खेल खत्म होने से चार मिनट पहले जस्टिन वीगेंड पेनल्टी स्ट्रोक पर गेंद को गोलस्तंभ के ऊपर मार गोल करने का मौका गंवाने के बाद जर्मनी ने अगले दो मिनट में दो गोल कर निर्धारित समय में दो-दो की बराबरी पा ली. जैकरे वॉलेस के बेहतरीन मैदानी तथा फिल एंसल के पेनल्टी कॉर्नर दागे एक-एक गोल की बदौलत इंग्लैंड ने 2-0 की बढ़त को 57 मिनट तक बरकरार रखा. क्रिस्टोफर रुइर, निकल्स वेलन, मैट ग्रैमबुश ने आखिरी पांच मिनट में दनादन हमले बोल जर्मनी को दो पेनल्टी स्ट्रोक दिलाये. जस्टिन वीगेंड के 57 वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर चूकने के बाद कप्तान मैटस ग्रैमबुश के बढिय़ा मैदानी तथा टॉम ग्रैमबुश के दूसरे पेनल्टी स्ट्रोक पर दागे गोल से निर्धारित समय में 2-2 की बराबरी पा ली.

जर्मनी का शूटआउट में अलेक्जेंडर स्टैडलर की जगह बतौर गोलरक्षक ज्यां पॉल डेनबर्ग को उतारना उसकी तुरुप चाल साबित हुआ. शूटआउट में जर्मनी के लिए निकल्स वेलन, हानेज मुलर, थीज प्रिंज और क्रिस्टोफर रुइर ने शुरू के चार प्रयास में गोल किये. वहीं इंग्लैंड के लिए जेम्स एलबरी,जैकरे वालेस ने शुरू के दो तथा फिल रोपर ने चौथे प्रयास को गोल में बदला. इंग्लैंड के डेविड गाडफील्ड के तीसरे और लियाम एंसल अंतिम प्रयासों को जर्मनी के गोलरक्षक डेनबर्ग ने रोक कर जर्मनी को अंतिम चार में पहुंचा दिया. विल कानन के दाएं से गेंद डी में दिए क्रॉस पर जैकरे वॉलेस ने अचूक निशाना जमा गोल का इंग्लैंड का खाता खोला. चौथे पेनल्टी कॉर्नर को लियाम एंसल ने गोल में बदल इंग्लैंड को 2-0 से आगे कर दिया. अंतिम क्वॉर्टर में जर्मनी का बराबरी पाने की कोशिश में अपने गोलरक्षक अलेक्जेंडर स्टैडलर को पूरे 11 खिलाडिय़ों को हमलों पर लगाना काम आया.

जर्मनी के 57 मिनट में पहला पेनल्टी स्ट्रोक हासिल किया लेकिन जस्टन वीगेंड गोलस्तंभ पर गेंद को मार मौका गंवा बैठे. जर्मनी ने क्रिस्टोफर रूइर और टॉम ग्रैमबुश की अगुआई में इंग्लैंड के गोल पर हमले जारी रखे. जर्मनी के कप्तान मैटस ग्रैमबुश ने मैच के 58 वें मिनट में बेहतरीन मैदानी गोल कर स्कोर 1-2 किया. अगले ही मिनट टॉम ग्रैमबुश को डी के भीतर गलत ढंग से रोकने पर मिले पेनल्टी स्ट्रोक को खुद उन्होंने ही गोल में बदल कर जर्मनी को निर्धारित समय तक 2-2 की बराबरी दिलाने के साथ शूटआउट में खींच दिया.

दक्षिण कोरिया के खिलाफ क्वॉर्टर फाइनल में नीदरलैंड के बिजेन ने खुद शुरू के दो गोल दागने के साथ बेहतरीन क्रॉस देकर जस्टिन ब्लॉक को मैच का तीसरा गोल दागने में मदद की. हयुंगसुंग ली मांजी जुंग और कप्तान यंग ली नाम ने शुरू के दो क्वॉर्टर में बराबर नीदरलैंड के गोल पर दबाव बनाया और दक्षिण कोरिया को चार पेनल्टी कॉर्नर भी दिलाए लेकिन ड्रैग फ्लिकर जोंगहयुन जांग एक को भी गोल में नहीं बदल पाए.

जोंगहयुन के चौथे पेनल्टी कॉर्नर पर गेंद की रक्षापंक्ति के खिलाड़ी की स्टिक से लगकर उछली और इस पर जर्मन के अंपायर बेन जाइंटजेन मुंह पर चोट खाकर मैदान से बाहर चले गए और बाकी मैच में अंपायरिंग रिजर्व अंपायर भारत के रघु प्रसाद ने की. बिजेन ने दूसरे क्वॉर्टर के 11 वें मिनट में कप्तान थियरे ब्रिंकमैन के तेज शॉट पर गोलरक्षक जाईहयुन किम के पैड से लगकर लौटती गेंद को फ्लिक कर नीदरलैंड का खाता खोला. नीदरलैंड की टीम ने अपनी रणनीति बदली और तीसरे क्वॉर्टर में आक्रामक तेवर अपनाए. बिजेन ने तीसरे क्वॉर्टर के पहले ही मिनट में तीसरे पेनल्टी कॉर्नर पर मैच का अपना दूसरा गोल कर नीदरलैंड की बढत 2-0 कर दी.

बिजेन के दाएं से तेज क्रॉस पर जस्टन ब्लॉक ने गोल कर नीदरलैंड को 3-0 से तथा थिज वान डेम के पास पर स्टीन वान हीजिंगजेन डी के भीतर बेहतरीन फ्लिक पर चौथे क्वॉर्टर के चौथे मिनट गोल कर नीदरलैंड को 4-0 से आगे कर दिया. दक्षिण कोरिया के इनवो सियो ने अगले ही मिनट जोरदार जवाबी हमला बोल गोल कर स्कोर 1-4 कर दिया. तियून बिंस ने खेल खत्म होने से तीन मिनट पहले सातवें और अंतिम पेनल्टी कॉर्नर गोल कर नीदरलैंड को 5-1 से जीत दिला सेमीफाइनल में जगह दिला दी.

Next Article

Exit mobile version