Hockey World Cup 2023: टिकट की कीमतों की हुई घोषणा, 100 रुपये में देख सकते हैं पूरे दिन का मैच
अगले साल भारत में होने वाले पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप को लेकर टिकट की दरों की घोषणा कर दी गयी है. मैच के लिए 500 रुपये, 400 रुपये, 200 रुपये और 100 रुपये की टिकटे हैं. किसी भी टिकट पर कोई भी दर्शक स्टेडियम में पूरे दिन का मैच देख सकता है.
अगले महीने भारत में होने वाले पुरुष हॉकी विश्व कप के मैचों का सबसे महंगा टिकट 500 रुपये का होगा. आयोजकों ने मंगलवार को टिकट की कीमतों की घोषणा की. हॉकी इंडिया ने एक बयान में कहा कि भारत के मैचों के लिए वेस्ट स्टैंड की टिकट 500 रुपये, ईस्ट स्टैंड की 400 और नॉर्थ तथा साउथ स्टैंड की 200 रुपये की होगी. दूसरी टीमों के मैचों के लिये वेस्ट स्टैंड की टिकट 500 रुपये, ईस्ट स्टैंड की 200 और नॉर्थ तथा साउथ स्टैंड की 100 रुपये की होगी.
13 से 29 जनवरी को होगा आयोजन
हॉकी इंडिया ने के बयान आगे कहा गया कि क्वालीफायर्स से फाइनल तक वेस्ट स्टैंड की टिकट 500 रुपये, ईस्ट स्टैंड की 400 और नॉर्थ तथा साउथ स्टैंड की 200 रुपये की होगी. बयान में कहा गया कि नौवें से 16वें स्थान के क्लासीफिकेशन मैचों के लिये वेस्ट स्टैंड की टिकट 500 रुपये, ईस्ट स्टैंड की 200 रुपये और नॉर्थ तथा साउथ स्टैंड की 100 रुपये की होगी. हर टिकट से दर्शक उस दिन के सारे मैच देख सकेंगे. विश्व कप भुवनेश्वर और राउरकेला में 13 से 29 जनवरी के बीच खेला जायेगा.
Also Read: हॉकी विश्व कप ट्रॉफी पहुंची रांची, CM हेमंत बोले- ऐसे प्रदर्शन से हॉकी के प्रति बनेगा माहौल, देखें तस्वीर
ये टीमें ले रही हैं हिस्सा
भारत, स्पेन, इंग्लैंड और वेल्स के अलावा ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, नीदरलैंड, अर्जेन्टीना, जर्मनी, न्यूजीलैंड, कोरिया, फ्रांस, मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका, जापान और चिली उन 16 टीम में शामिल हैं जो खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी. भारत पांचवें स्थान के साथ पूल डी टीम में शीर्ष रैंकिंग वाली टीम है. इंग्लैंड की विश्व रैंकिंग छह जबकि स्पेन की आठ है. वेल्स दुनिया की 15वें नंबर की टीम है. भारत को अपने पूल में स्पेन, इंग्लैंड और वेल्स से भिड़ना है और ये सभी टीम मजबूत हैं.
विश्व कप के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची
कृष्ण बहादुर पाठक, पीआर श्रीजेश, सूरज करकेरा, जरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, अमित रोहिदास, गुरिंदर सिंह, जुगराज सिंह, मनदीप मोर, नीलम संजीप जेस, संजय, यशदीप सिवाच, दिप्सन तिर्की, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, मोइरांगथेम रबीचंद्र सिंह, शमशेर सिंह, नीलाकांता शर्मा, राजकुमार पाल, सुमित, आकाशदीप सिंह, गुरजंत सिंह, मोहम्मद राहील, मनिंदर सिंह, एस कार्थी, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह.