महानदी कोल फिल्ड लिमिटेड में होलपैक ने बोलेरो को मारी टक्कर दो अधिकारियों की मौत, चार गंभीर

घायलों का इलाज छत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्थित जिंदल अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक बोलेरो में चार कर्मचारी खदान में काम करने जा रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2023 8:45 AM

सुंदरगढ़ जिले के हेमगिर प्रखंड की महानदी कोल फिल्ड लिमिटेड (एमसीएल) की गर्जनबहाल कोयला खदान में मंगलवार को भीषण दुर्घटना हो गयी. सुबह 8 बजे के करीब खदान में काम कर रही एक होलपैक की बोलेरो से टक्कर हो गयी. इस हादसे में दो अधिकारियों की मौत हो गयी. वहीं, चार अन्य घायल हो गये. घायलों का इलाज छत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्थित जिंदल अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक बोलेरो में चार कर्मचारी खदान में काम करने जा रहे थे

तभी हादसा हुआ. बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होकर खदान में 15 फीट नीचे जा गिरी. सूचना मिलने पर पुलिस और एमसीएल बसुंधरा क्षेत्र के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा. वहां डॉक्टर ने एमसीएल शिफ्ट प्रभारी जगदीश ओराम व उमाकांत पटेल को मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना को लेकर खनन और परिवहन का काम ठप है. मजदूरों ने काम बंद कर आंदाेलन शुरू कर दिया है.

हादसे में इन अफसरों की मौत

मृतकों की पहचान झारसुगुड़ा के अधपारा, लखनपुर निवासी श्री जगदीश ओराम, उप प्रबंधक (खनन) और ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के बलिंगा, हिमगीर निवासी श्री उमाकांत पटेल के रूप में हुई है.

घायलों को छत्तीसगढ़ भेजा

घायलों को पहले वसुंधरा अस्पताल और फिर छत्तीसगढ़ के जिंदल अस्पताल भेजा गया है. यहां चार घायल कर्मचारियों को भर्ती कराया गया है. घायलों में एक कर्मचारी की हालत नाजुक बनी हुई है.

ओडिया कोल फील्ड वर्कर्स यूनियन ने की हादसे के जिम्मेदार पर कार्रवाई की मांग

एमसीएल कोयला खदान में हुए हादसे पर ओडिया कोलफील्ड्स वर्कर्स यूनियन (सीटू) ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है और घटना की उच्चस्तरीय जांच और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा मृतकों के आश्रित को कंपनी में स्थायी नौकरी और घायलों का उचित इलाज कराने की मांग भी रखी गयी है.

इसमें सीटू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व ओडिया कोलफील्ड्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष बिष्णु महंती, प्रदेश उपाध्यक्ष जहांगीर अली, विमान माइती, सचिव राज किशोर प्रधान, अजय शर्मा, ययाति केशरी साहू कोयला श्रमिक नेता गौरीशंकर पात्र की ओर से यह मांग संयुक्त बयान जारी कर रखी गयी है.

Next Article

Exit mobile version