Loading election data...

2588 साल बाद होली पर बना ऐसा दुर्लभ संयोग; आपकी सारी परेशानियां दूर कर देगा यह टोटका

Happy Holi 2021, Holi Ki Shubhkamnaye, Holi 2021, Wishes, Images, Jokes: आज यानी सोमवार, 29 मार्च को पूरे देश में धूमधाम से होली (happy holi) खेली जा रही है. इस बार होली कई शुभ संयोग (holi shubh sanyog) लेकर आयी है. कई बेहतरीन योग बन रहे हैं. होलिका दहन (holika dahan) की भी इसमें विशेष परंपरा है. यह पर्व बुराई पर अच्छाई की और असत्‍य पर सत्‍य की जीत का प्रतीक है. होली भेदभाव को मिटाने वाला पर्व है. हालांकि कोरोना काल (coronavirus pandemic) में होली खेलने वालों को सावधानी बरतने की जरूरत है. इसके लिए सरकार ने खास दिशानिर्देश (govt guidelines for safe holi 2021) जारी किये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2021 8:47 AM
an image

Happy Holi 2021, Wishes, Images, Jokes: आज यानी सोमवार, 29 मार्च को पूरे देश में धूमधाम से होली (happy holi) खेली जा रही है. इस बार होली कई शुभ संयोग (holi shubh sanyog) लेकर आयी है. कई बेहतरीन योग बन रहे हैं.

होलिका दहन (holika dahan) की भी इसमें विशेष परंपरा है. यह पर्व बुराई पर अच्छाई की और असत्‍य पर सत्‍य की जीत का प्रतीक है. होली भेदभाव को मिटाने वाला पर्व है. हालांकि कोरोना काल (coronavirus pandemic) में होली खेलने वालों को सावधानी बरतने की जरूरत है. इसके लिए सरकार ने खास दिशानिर्देश (govt guidelines for safe holi 2021) जारी किया है.

इस होली पर 2588 साल बाद ऐसा योग बनने जा रहा है कि अगर आप एक अचूक टोटका आजमा लें, तो यह आपका जीवन बदल देगा. आइए जानें क्या है यह खास उपाय-

Also Read: Happy Holi 2021, WhatsApp Image Stickers: अपनों को अनोखे अंदाज में दें होली की शुभकामनाएं, जानें स्टेप्स

काम पर जाने का मन ना करता हो, कारोबार में मंदी हो, कहीं बाहर जाने का मन ना करता हो, बच्चे पढ़ ना रहे हों, उनके कम नंबर आ रहे हों, सिर दर्द होता हो, खाना खाने में मन ना लगता हो, रात को बार-बार नींद खुलती हो, बदन दर्द होता हो, आंखें दर्द करती हों, आलस आता हो, तो इन सब बीमारियों का रामबाण इलाज है यह टोटका.

होली से एक दिन पहले फाल्गुन पूर्णिमा के दिन शाम के समय होलिका जलायी जाती है. इसे होलिका दहन कहते हैं. तो टोटका यह है कि जब होली दहन हो, अपने सिर पर से सात बार मोबाइल फोन घुमा कर होलिका की आग में फेंक दें और पीछे मुड़ कर न देखें.

एक-दो दिन तो जरूर परेशानी होगी, जी मिचलाएगा, गुस्सा आयेगा, लेकिन सारी परेशानियों से मुक्ति मिल जाएगी. और सारे काम ठीक होने लगेंगे. आजमा कर देखें.

Also Read: Holi 2021: होली के रंग और पानी से ऐसे बचाएं अपना फोन, जान लें जरूरी टिप्स एंड ट्रिक्स

बुरा न मानो, होली है!

आप सभी को

Happy Holi

Also Read: Holi 2021 : टीवी सेलेब्स ने कहा- सेलिब्रेशन के साथ साथ सुरक्षा भी है ज़रूरी…
Also Read: HOLI 2021: 499 साल बाद अद्भुत महासंयोग, धन-वैभव का मिलेगा आशीष, दूर होंगे सारे कष्ट

Exit mobile version