24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi 2022 Upaay: सुख समृद्धि एवं मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु होली पर करें ये उपाय, बढ़ेगी सुख और समृद्धि

Holi 2022 Upaay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, होली के दिन बताय गए उपाय करने से बहुत ही जल्दी फल प्रदान करते हैं. हम आपको होली पर किए जाने वाले ऐसे ही उपायों के बारे में बता रहे हैं,जो इस प्रकार हैं-

Holi 2022: फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होलिका दहन किया जाता है. इस बार ये पर्व 17 मार्च,गुरुवार को है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार,इस दिन बताय गए उपाय करने से बहुत ही जल्दी फल प्रदान करते हैं. हम आपको होली पर किए जाने वाले ऐसे ही उपायों के बारे में बता रहे हैं,जो इस प्रकार हैं-

(1) होली की रात सरसों के तेल का चौमुखी दीपक घर के मुख्य द्वार पर लगाएं व उसकी पूजा करें. इसके बाद भगवान से सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें. इस प्रयोग से हर प्रकार की बाधा का निवारण होता है.तथा शान्ति मिलती है़.

(2) यदि व्यापार या नौकरी में उन्नति न हो रही हो,तो 21 गोमती चक्र लेकर होलिका दहन की रात में शिवलिंग पर चढ़ा दें. इससे बिजनेस में फायदा होगा तथा नौकरी मे उन्नति होता है़.

(3) होली पर किसी गरीब को भोजन कराए तथा वस्त्र दान करे इससे आपकी मनोकामना पूरी होगी.

(4) यदि राहु के कारण परेशानी है तो एक नारियल का गोला लेकर उसमें तिल का तेल भरें. उसी में थोड़ा सा गुड़ डालें और इस गोले को जलती हुई होलिका में डाल दें. इससे राहु का बुरा प्रभाव समाप्त हो जाएगा.

(6) धन हानि से बचने के लिए होली के दिन घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़कें और उस पर दोमुखी दीपक जलाएं. दीपक जलाते समय धन हानि से बचाव की कामना करें. जब दीपक बुझ जाए तो उसे होली की अग्नि में डाल दें. यह क्रिया श्रद्धापूर्वक करें, धन हानि नहीं होगी.

(7) घर की सुख-समृद्धि के लिए परिवार के प्रत्येक सदस्य को होलिका दहन में घी में भिगोई हुई दो लौंग, एक बताशा और एक पान का पत्ता अवश्य चढ़ाना चाहिए. साथ ही होली की 11 परिक्रमा करते हुए होली में सूखे नारियल की आहुति देनी चाहिए.

(8)अगर किसी ने आप पर कोई टोटका किया है तो होली की रात जहां होलिका दहन हो, उस जगह एक गड्ढा खोदकर उसमें 11 अभिमंत्रित कौड़ियां दबा दें. अगले दिन कौड़ियों को निकालकर अपने घर की मिट्टी के साथ नीले कपड़े में बांधकर बहते जल में प्रवाहित कर दें. जो भी तंत्र क्रिया आप पर किसी ने की होगी वह नष्ट हो जाएगी.

(9) यदि आपके घर में किसी भूत-प्रेत का साया है तो जब होली जल जाए, तब आप होलिका की थोड़ी-सी अग्नि अपने घर ले आएं और अपने घर के आग्नेय कोण में उस अग्नि को तांबे या मिट्टी के पात्र में रखें. सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इस उपाय से आपकी परेशानी दूर हो जाएगी.

(10)बेरोजगार हैं तो होली की रात 12 बजे से पहले एक नींबू लेकर चौराहे पर जाएं और उसके चार टुकड़े कर चारों दिशाओं में फेंक दें. वापिस घर आ जाएं किन्तु ध्यान रहे, वापिस आते समय पीछे मुड़कर न देखें.

(11) यदि आपका पैसा कहीं फंसा है तो होली के दिन 11 गोमती चक्र हाथ में लेकर जलती हुई होलिका की 11 बार परिक्रमा करते हुए धन प्राप्ति की प्रार्थना करें..फिर एक सफेद कागज पर उस व्यक्ति का नाम लाल चन्दन से लिखें जिससे पैसा लेना है फिर उस सफेद कागज को 11 गोमती चक्र के साथ में कहीं गड्ढा खोदकर दबा दें. इस प्रयोग से धन प्राप्ति की संभावना बढ़ जाएगी.

(12) यदि आपको कोई अज्ञात भय रहता है तो होली पर सूखा जटा वाला नारियल, काले तिल व पीली सरसों एक साथ लेकर उसे सात बार अपने सिर के ऊपर उतार कर जलती होलिका में डाल देने से अज्ञात भय समाप्त हो जाएगा.

(13) होलिका दहन के दूसरे दिन होलिका की राख को घर लाकर उसमें थोड़ी सी राई व नमक मिलाकर रख लें. इस प्रयोग से भूत-प्रेत या नजर दोष से मुक्ति मिलती है.

(14)शत्रुओं से छुटकारा पाने के लिए होलिका दहन के समय 7 गोमती चक्र लेकर भगवान से प्रार्थना करें कि आपके जीवन में कोई शत्रु बाधा न डालें. प्रार्थना के पश्चात पूर्ण श्रद्धा व विश्वास के साथ गोमती चक्र जलती हुई होलिका में डाल दें.

(15)शीघ्र विवाह के लिए होली के दिन किसी शिव मंदिर जाएं और अपने साथ 1 साबुत पान, 1 साबुत सुपारी एवं हल्दी की गांठ रख लें. पान के पत्ते पर सुपारी और हल्दी की गांठ रखकर शिवलिंग पर अर्पित करें. इसके बाद पीछे देखे बिना अपने घर लौट आएं. यही प्रयोग अगले दिन भी करें. इसके साथ ही समय-समय पर शुभ मुहूर्त में यह उपाय करते रहें . जल्दी ही विवाह के योग बन जाएंगे.

(16) होली से शुरू करके बजरंग बाण का 40 दिन तक नियमित पाठ करने से हर मनोकामना पूर्ण हो सकती है.

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594 /9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें