Loading election data...

Jharkhand News: होली की खुशियां गम में बदलीं, सड़क हादसे में मजदूर की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Jharkhand News: रामगढ़ में सड़क हादसे में मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन बताते हैं कि मृतक जल्द घर लौटने की बात कहकर निकला था, लेकिन मौत की सूचना मिली. मृतक मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2022 7:16 PM

Jharkhand News: झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला-रजरप्पा मार्ग की पानी टंकी हेरमदगा के पास शनिवार को बाइक दुर्घटना में होन्हे निवासी देवानंद महतो (25 वर्ष) की मौत हो गयी. गोला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया है. सड़क हादसे में मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन बताते हैं कि मृतक जल्द घर लौटने की बात कहकर निकला था, लेकिन मौत की सूचना मिली. मृतक मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था.

सड़क हादसे में मौत

ग्रामीणों ने बताया कि देवानंद महतो अपनी बाइक में रजरप्पा की ओर जा रहा था. इस बीच पानी टंकी हेरमदगा के पास बाइक अनियंत्रित हो गयी और बाइक सीधे बिजली पोल से जाकर टकरा गयी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों द्वारा 108 पर फोन कर जानकारी देने के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी.

Also Read: झारखंड में अपराधियों का दुस्साहस, ईंट भट्ठा से मिस्त्री का कर लिया अपहरण, 4 दिनों बाद भी कोई सुराग नहीं
जल्द लौटने की बात कह गया था बाहर

मृतक की पत्नी ने बताया कि उन्हें बाहर जाने से रोक रही थी, लेकिन वह मोबाइल बनाने के लिए सिकनी जाने की बात कह कर घर से बाइक पर निकले थे. उन्होंने शीघ्र ही वापस घर लौटने की बात कही थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटे और उनकी मौत की सूचना मिली. परिजनों ने बताया कि मृतक अपने पीछे पत्नी सहित एक बेटा एवं बेटी छोड़ गया है. देवानंद महतो मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. मौत के बाद बाद घर में मातम छाया हुआ है.

Also Read: Holi 2022: झारखंड में होली में दो समुदाय आमने-सामने, पुलिस पर हमला, कम नहीं रहा तनाव, कैंप कर रही पुलिस

रिपोर्ट: सुरेंद्र/शंकर पोद्दार

Next Article

Exit mobile version