profilePicture

Holi 2022: 17 को होलिका दहन और 19 मार्च को मनाई जाएगी होली, वजह और होलिका दहन का शुभ मुहूर्त जान लें

Holi 2022: इस बार पूर्णिमा तिथि के दो दिन पड‍़ने और होलिका दहन के दिन भद्राकाल होने के कारण होलिका दहन 17 मार्च को जबकि होली 19 मार्च को मनाई जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2022 11:22 AM
an image

Holi 2022: होलिका दहन फाल्गुन मास (Phalguna Month) की पूर्णिमा तिथि (Purnima Tithi) को किया जाता है. वहीं होलिका दहन केे अगले दिन होली का त्योहार रंग और अबीर लगा कर मनाया जाता है. लेकिन इस बार भद्राकाल के कारण होलिका दहन के शुभ समय को लेकर लोग संशय में हैं वहीं प्रतिपदा तिथि को लेकर होली की डेट में भी उलझन में हैं. आप भी इसी उलझन में हैं तो जान लें कि कब मनाई जाएगी होली और क्या है होलिका दहन का शुभ समय.

भद्राकाल में होलिका दहन नहीं करना चाहिए

इस बार पूर्णिमा तिथि दो दिन पड़ रही है, साथ ही पूर्णिमा तिथि पर भद्राकाल होने के कारण लोगों में होली और होलिका दहन को लेकर संशय की स्थिति है. हिंदू धर्म ग्रन्थों के अनुसार, होलिका दहन (Holika Dahan) पूर्णिमा तिथि में सूर्यास्त के बाद करना चाहिए. लेकिन यदि इस बीच भद्राकाल (Bhadra Kaal) हो, तो भद्राकाल में होलिका दहन नहीं करना चाहिए. इसके लिए भद्राकाल के समाप्त होने का इंतजार करना चाहिए. होलिका दहन के लिए भद्रामुक्त पूर्णिमा तिथि का होना बहुत जरूरी है. हिंदू शास्त्रों में भद्राकाल को अशुभ माना गया है. ऐसी मान्यता है कि भद्राकाल में किया गया कोई भी काम सफल नहीं होता और उसके अशुभ परिणाम मिलते हैं.

Holika Dahan 2022 Shubh Muhurat: होलिका दहन का शुभ मुहूर्त

  • ज्योतिष के अनुसार पूर्णिमा तिथि 17 मार्च 2022 को दोपहर 01:29 बजे से शुरू होकर 18 मार्च दोपहर 12:52 मिनट तक रहेगी.

  • जबकि 17 मार्च को ही 01:20 बजे से भद्राकाल शुरू हो जाएगा और देर रात 12:57 बजे तक रहेगा. ऐसे में भद्राकाल होने के कारण शाम के समय होलिका दहन नहीं किया जा सकेगा.

  • चूंकि होलिका दहन के लिए रात का समय उपर्युक्त माना गया है, ऐसे में 12:57 बजे भद्राकाल समाप्त होने के बाद होलिका दहन संभव हो सकेगा.

  • रात के समय होलिका दहन करने के लिए शुभ समय 12:58 बजे से लेकर रात 2:12 बजे तक है. इसके बाद ब्रह्म मुहूर्त की शुरुआत हो जाएगी.

होली कब है? जानें सही तारीख

होली कब है इस बात को लेकर भी इस बार लोगों के मन में संशय है. इस बार पूर्णिमा तिथि 17 मार्च से शुरू होकर 18 मार्च को दोपहर 12:52 मिनट तक रहेगी. इसके बाद प्रतिपदा तिथि लग जाएगी. और प्रतिपदा तिथि 19 मार्च को दोपहर 12:13 बजे तक रहेगी. लेकिन उदया तिथि को मानते हुए ज्यादातर जगहों पर खासकर बिहार, झारखंड में होली 19 मार्च को मनाई जाएगी.

Next Article

Exit mobile version