Holi 2022:झारखंड में होली के रंग में भंग, मामूली बात पर मार दी गोली, दोनों की हालत नाजुक, एक आरोपी अरेस्ट
Holi 2022: बताया जा रहा है कि गोली चलाने वालों में गोशाला निवासी इमानुएल बेंजामिन उर्फ मणि और रितिक गोयल शामिल थे. ये दोनों बाइक पर सवार थे. इन दोनों ने रास्ते से हटने के लिए कहा था. नहीं हटने पर गोली चला दी.
Holi 2022: झारखंड के धनबाद जिले में मामूली बात पर दो लोगों को गोली मार दी गयी है. इनकी हालत नाजुक है. इन्हें धनबाद से दुर्गापुर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवकों ने सड़क से हटने को कहा. नहीं हटने पर इन्होंने गोली चला दी. इसमें दो लोग घायल हो गये हैं. पुलिस ने एक आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. दूसरे की तलाश जारी है.
सिंदरी के हैं दोनों घायल व्यक्ति
धनबाद जिले के बीआईटी सिंदरी के मुख्य गेट से 100 मीटर दूर गोशाला मार्केट के पास शुक्रवार की देर रात लगभग 10:35 बजे 5 राउंड गोली चली. इसमें दो लोगों को गोली लगी है. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को चासनाला सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों घायलों को धनबाद रेफर कर दिया. दोनों घायल व्यक्ति सिंदरी के हैं. इन्हें सेंट्रल हॉस्पिटल से दुर्गापुर ले जाया गया है. सिंकू यादव और टिंकू यादव को गोली लगी है. ये दोनों चचेरे भाई हैं. घटना स्थल से पुलिस ने चार खोखा और एक गोली बरामद की है. एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.
एक आरोपी को घर से किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि गोली चलाने वालों में गोशाला निवासी इमानुएल बेंजामिन उर्फ मणि और रितिक गोयल शामिल थे. ये दोनों बाइक पर सवार थे. इन दोनों ने रास्ते से हटने के लिए कहा था. नहीं हटने पर गोली चला दी. घटना स्थल पर पहुंचे गोशाला ओपी प्रभारी विकास कुमार महतो, सिन्दरी इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद, सिन्दरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने तुरंत छापामारी कर आरोपी रितिक गोयल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
Also Read: गर्मी में पानी की किल्लत दूर करने के लिए झारखंड के पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दिया ये निर्देश
रिपोर्ट: अजय उपाध्याय