Loading election data...

Holi 2022: होली में दो समुदायों में तनातनी, पुलिस ने मोर्चा संभाला, तो कर दी पत्थरबाजी, एसडीपीओ चोटिल

Jharkhand News: एसडीपीओ, सीओ, इंस्पेक्टर व थानेदार की गाड़ी जैसे गांव में पहुंची. छत पर से व घरों के अंदर से पत्थर की बौछार होने लगी. सभी गाड़ियां पीछे की ओर भागीं. उसी दौरान एसडीपीओ निशा मुर्मू हूटर बजाते हुए आगे बढ़ीं तो पत्थर चलाने वालों ने पूरी गाड़ी को पत्थर मारकर चूर कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2022 2:21 PM
an image

Jharkhand News: धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र की श्रीरामपुर पंचायत में शुक्रवार शाम पांच बजे दो समुदाय के लोग आपस में उलझ गये. मामला होली से जुड़ा है. होली की टोली पंचायत में ढोल, झाल, करताल आदि लेकर भ्रमण कर श्रीरामपुर चौराहे पर मटकी फोड़ने जा रही थी, तभी दूसरे समुदाय के लोगों ने गांव में मस्जिद होकर गुजरने से मना कर दिया. पुलिस की मौजूदगी में एक समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया. पुलिस ने इन्हें खदेड़ा. इसके बाद पदाधिकारी गांव से निकल रहे थे, वैसे ही घरों और घर की छतों से पत्थरबाजी की जाने लगी. इसमें एसडीपीओ निशा मुर्मू घायल हो गयी हैं. इनका इलाज चल रहा है.

प्रशासन के हस्तक्षेप से मामला हुआ शांत

स्थिति तनावपूर्ण होने पर सीओ विकास कुमार त्रिवेदी, एसडीपीओ बाघमारा निशा मुर्मू, तोपचांची थानेदार सुरेश मुंडा, हरिहरपुर थानेदार योगेश महतो, राजगंज थानेदार संतोष कुमार, कतरास थानेदार रंधीर सिंह आदि दल बल के साथ गांव पहुंचे और मामले को शांत करवाया. दोनों समुदाय के प्रतिनिधियों की आपसी सुलह से रात दस बजे निर्णय लिया गया कि मस्जिद के आगे वाले टोला में जिनका घर है, वे पैदल पांच की संख्या में पुलिस सुरक्षा में जा सकते हैं.

Also Read: Holi 2022:झारखंड में होली के रंग में भंग, मामूली बात पर मार दी गोली, दोनों की हालत नाजुक, एक आरोपी अरेस्ट

पुलिस की मौजूदगी में लोगों पर कर दिया हमला

पुलिस, पंचायत जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्त्ता पांच की संख्या में लोगों की पहचान कर पार करवा रहे थे, तभी आगे एक समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताते हुए दूसरे समुदाय के लोगों पर हमला कर दिया. जिसे देख पुलिस ने बल का प्रयोग कर सभी को खदेड़ा. गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर पुलिस गश्त लगाने लगी. पुलिस पदाधिकारियों ने मामले को शांत कराकर जवानों को रात में गश्त लगाने और संदेहास्पद व्यक्ति को हिरासत में लेने का निर्देश दिया और गांव से निकल रहे थे. उसी दौरान गांव की सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर रखकर सड़क को अवरुद्ध कर दिया गया.

Also Read: Holi 2022: होली में अपराधियों का दुस्साहस, बूगी वूगी डांस देख रहे सुबोध सिंह सरदार की गोली मारकर हत्या

…और करने लगे पत्थरबाजी

एसडीपीओ, सीओ, इंस्पेक्टर व थानेदार की गाड़ी जैसे गांव में पहुंची. छत पर से व घरों के अंदर से पत्थर की बौछार होने लगी. सभी गाड़ियां पीछे की ओर भागीं. उसी दौरान एसडीपीओ निशा मुर्मू हूटर बजाते हुए आगे बढ़ीं तो पत्थर चलाने वालों ने पूरी गाड़ी को पत्थर मारकर चूर कर दिया. इस हादसे में वह चोटिल हो गयीं. एसडीपीओ का प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. पुलिस श्रीरामपुर गांव में कैंप की हुई है. पत्थरबाजी करने वाले घरों से पुरुष सदस्य फरार हैं.

रिपोर्ट: दीपक पांडेय

Exit mobile version