Holi 2023 Date: होली से एक दिन पहले होलिका दहन (Holika Dahan) जिसे छोटी होली के नाम से भी जाना जाता है. जबकि दूसरे दिन रंग का त्योहार होली का दिन होता है. होली में लोग एक दूसरे को रंग, अबीर, गुलाल लगाते हैं और एक दूसरे के गले लगकर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं. फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होली का त्योहार मनाया जाता है. इस साल होली की डेट को लेकर लोगों में कंफ्यूजन है. आइए जानते हैं होलिका दहन की डेट और कब खेली जाएगी रंगो वाली होली.
हिंदू कलेंडर के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि जो कि इस साल 6 मार्च 2023 को है. पूर्णिमा तिथि शाम 4.17 बजे से शुरू होकर अगले दिन 7 मार्च 2023 को शाम 6.09 बजे तक है.
इस साल होलिका दहन 7 मार्च 2023 को मनाया जाएगा है. होलिका दहन को छोटी होली भी कहा जाता है. होलिका दहन के लिए शुभ मुहूर्त शाम 6:31 से रात 08:58 तक रहेगा.
पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि 6 मार्च 2023 को शाम 04 बजकर 17 मिनट से शुरू होगी, अगले दिन 7 मार्च 2023 को शाम 06 बजकर 9 मिनट पर होगी. होलिका दहन इस वर्ष 7 मार्च 2023 को है. इस दिन होलिका दहन (Holika dahan 2022 shubh muhurat) का शुभ मुहूर्त 06:31 से 08:58 तक रहेगा. इसे छोटी होली भी कहते हैं.
इस साल होली 8 मार्च 2023 को खेली जाएगी. होली को धुलण्डी के नाम से भी जाना जाता है. होली के दिन सभी एक दूसरे से गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगा लेते हैं. होली के दिन घरों में खूब सारे पकवान भी बनाये जाते हैं. लोग एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाई भी देते हैं.
हर साल होली से कुछ दिन पहले मथुरा और ब्रज में लट्ठमार होली खेली जाती है.लट्ठमार होली विश्व प्रसिद्ध है.इस बार लट्ठमार होली 28 फरवरी 2023 को खेली जाएगी.द्वापर युग में राधा-कृष्ण लट्ठमार होली खेलते थे, यह परंपरा आज तक निभाई जाती है.