Holi 2023 Date and Time: पंचांग के अनुसार, फाल्गुन पूर्णिमा को प्रदोष काल में होलिका दहन होता है और उसके अगले दिन यानि चैत्र कृष्ण प्रतिपदा को होली खेली जाती है. इस बार होली की सही तारीख को लेकर कन्फ्यूजन है, क्योंकि इस साल फाल्गुन पूर्णिमा की तिथि 06 मार्च को शाम से शुरू होकर 07 मार्च को शाम में खत्म हो रही है. आम जनमानस में पूर्णिमा तिथि के कारण होलिका दहन की तारीख को लेकर कन्फ्यूजन है.
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि 06 मार्च की शाम 04:17 से 07 मार्च की शाम 06:10 तक रहेगी. वहीं, पूर्णिमा तिथि का सूर्योदय 7 मार्च को होगा, इसलिए इसी दिन यानी 7 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. इसके अगले दिन 8 मार्च को धुरेड़ी पर्व यानी होली मनाया जाएगा.
-
होली का डांडा रोपने का दिन – माघ माह की पूर्णिमा, 5 फरवरी 2023 (रविवार)
-
होलाष्टक आरंभ होने का समय – 27 फरवरी 2023 (सोमवार)
-
होलाष्टक समाप्त होने का समय – 7 मार्च 2023 (मंगलवार)
-
होलिका दहन का पर्व – 7 मार्च 2023 (मंगलवार)
-
होली का पर्व – 8 मार्च 2023 (बुधवार)
होलिका दहन की लपटें बहुत लाभकारी होती है, माना जाता है कि होलिका की पूजा करने से साधक की हर चिंता दूर हो जाती है. होलिक दहन की अग्नि नकारात्मकता का नाश करती है वहीं वैज्ञानिक दृष्टि से देखें तो इसकी लपटों से वातावरण में मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं. होलिका पूजा और दहन में परिक्रमा बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. कहते हैं परिक्रमा करते हुए अपनी मनोकामनाए कहने से वो जल्द पूरी हो जाती है.
होलाष्टक की शुरूआत होली से आठ दिन पहले हो जाती है. इस साल होली 7 मार्च को मनाई जाएगी इसलिए होलाष्टक की शुरूआत 28 फरवरी से होगी. होलाष्टक मंगलवार 28 फरवरी से मंगलवार 7 मार्च तक चलेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. prabhatkhabar.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.)