कानपुर में 13 मार्च को 70 साल पुरानी प्रथा के साथ खेली जाएगी होली, बोर्ड परीक्षा को लेकर अलर्ट जारी

UP News: कानपुर में 13 मार्च को 70 साल पुरानी प्रथा के साथ होली खेली जाएगी. गंगा मेला में होने वाले शाम को होली मिलन समारोह में एक साथ हजारों की संख्या में मौजूद रहते हैं. सोमवार को होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए डीएम विशाख जी अय्यर ने निरीक्षण किया

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2023 10:29 PM
an image

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में ऐतिहासिक गंगा मेला 13 मार्च को मनाया जाएगा. उसी दिन शाम को सरसैया घाट पर होली मिलन समारोह का आयोजन होगा. 70 साल पुरानी प्रथा के साथ में होली खेली जाएगी. होली मिलन समारोह को लेकर डीएम विशाख जी अय्यर ने सरसैया घाट का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को देखा, इसके साथ ही विभागों को दिशा निर्देश भी दिए. बता दें कि गंगा मेला के दिन यहां पर चेतना चौराहे से लेकर सरसैया घाट तक करीब 400 सामाजिक संस्था, राजनैतिक दल और मीडिया संस्थानों के कैम्प लगते है. इन्हीं कैम्प पर आकर शहर के गणमान्य व्यक्ति और जनप्रतिनिधि से लेकर आम नागरिक यहां आकर होली मिलन समारोह में शिरकत करते है और एक दूसरे को होली की बधाई देते हैं.

हजारों की संख्या में पहुचते है लोग

गंगा मेला में होने वाले शाम को होली मिलन समारोह में एक साथ हजारों की संख्या में मौजूद रहते हैं. सोमवार को होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए डीएम विशाख जी अय्यर ने निरीक्षण किया उनके साथ मे नगर निगम, केस्को ओर अजय विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. डीएम विशाख जी का कहना है कि इस बार गंगा मेला के दिन सरसैया घाट पर गंगा आरती का आयोजन भी किया जाएगा. वहीं उन्होंने विभागों को निर्देश दिया है कि सरसैया घाट से बड़ा चौराहा और वीआईपी रोड पर यातायात का प्लान बनाकर दुरुस्त किया जाए.

विभागों को किया गया निर्देशित

डीएम विशाख जी अय्यर ने गंगा मेले पर किसी भी प्रकार की किसी को असुविधा न हो, इसके लिए विभागों को निर्देशित भी किया है. नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा है कि घाटों से लेकर मेला स्थल तक की साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए. मेले में लगने वाले स्टालों पर गंदगी न फैले इसके लिए सभी स्टालों पर डस्टबिन उपलब्ध कराई जाए. वहीं उन्होंने केस्को को भी निर्देशित किया कि मेले के दिन किसी भी प्रकार की बिजली की समस्या न हो. मेला स्थल पर जो भी समस्या हो उनको पहले से ही दुरुस्त कर लिया जाए. बिजली से सम्बंधित फाल्ट या कमी न हो.

Also Read: UP Weather: कानपुर में बूंदाबांदी से मौसम हुआ सुहाना, IMD ने जारी किया अलर्ट, कई जिलों में आज छाए रहेंगे बादल
बोर्ड परीक्षा को लेकर पुलिस ने जारी किया अलर्ट

कानपुर में गंगा मेला पर सीबीएसई और आईसीएसई की बोर्ड परीक्षा होने के चलते पुलिस ने शनिवार को अलर्ट जारी किया है. पुलिस ने पब्लिक से अपील की है कि छात्रों पर रंग नहीं डालें. इससे कि उन्हें केंद्र तक पहुंचने में किसी तरह की कोई असुविधा नहीं हो. गंगा मेला सिर्फ कानपुर में मनाया जाता है. इसके चलते गंगा मेला पर अवकाश नहीं है.सयुक्त पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि 13 मार्च को गंगा मेला है. इस मौके पर कानपुर में होली से भी ज्यादा रंग खेला जाता है. इतना ही नहीं गंगा मेला पर हटिया से रंगों का ठेला भी निकाला जाता है. इसी दिन सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्टूडेंट की परीक्षाएं भी हैं. इसके चलते कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने पब्लिक को अलर्ट किया है.

Exit mobile version