Holi Remedies: होली के दिन करें ये उपाय, धन, नौकरी और स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो जाएगी दूर

Holi Remedies: होली के त्योहार का खास धार्मिक और ज्योतिष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि होलिका दहन और होली के दिन कुछ विशेष उपाय करने से धन, नौकरी या सेहत संबंधी परेशानी दूर हो सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2022 2:01 PM

Holi Astrology Remedies: होली (Holi) हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि (Purnima Tithi) को मनाया जाता है. इस बार होली 18 मार्च को मनाई जाएगी. होली को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. और इसी मान्यता के तहत लोग होलिका दहन (Holika Dahan) करने की परंपरा प्रचलित है. होलिका दहन के अगले दिन रंग-गुलाल की होली खेली जाती है. इस दिन को अत्यंत शुभ माना जाता है. ज्योतिष मान्यता के अनुसार होली के दिन कुछ विशेष उपाय करने से कई तरह की समस्याएं दूर की जा सकती हैं. आगे पढ़ें होली के दिन किए जाने वाले उपाय क्या हैं?

Holi Remedies: रोग ठीक करने के लिए 

यदि आपके घर में कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमार है और इलाज कराने पर भी अच्छी तरह से ठीक नहीं हो पा रहा है तो ऐसे में होली के दिन बिना कटे हुए पान, लाल गुलाब और बताशे लेकर बीमारी व्यक्ति के शरीर पर से 31 बार घुमाएं. अब इन चीजों को किसी चौराहे पर रख दें. ध्यान रहे कि ये उपाय करते समय कोई भी आपको देख न पाए. ये उपाय करने से रोगी की सेहत में सुधार होता है.

घर-परिवार में आ रही परेशानी दूर करने के लिए

घर-परिवार में किसी तरह की परेशानी आ रही हो तो दूर करने के लिए होली की रात को घर के मुख्य द्वार पर सरसों के तेल का चौमुखी दीपक जलाने और भगवान से पेरशानी, समस्या को दूर करने के लिए प्रार्थना करने से लाभ मिलता है.

धन की हानि रोकने के लिए

कई बार ऐसा होता है कि बेवजह के खर्चे एक के बाद एक होने लगते हैं. आपके साथ भी ऐसा हो तो होलिका दहन के दिन घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़कें और उस पर दोमुखी दीपक जलाएं. दीपक जलाते हुए भगवान से धन हानि दूर करने की प्रार्थना करें. दीपक बंद होने के बाद इसे उठाकर होलिका दहन की अग्नि में डाल दें.

टोटके का प्रभाव खत्म करने के लिए

यदि आपको ऐसा महसूस हो कि आप पर किसी ने टोना टोटका किया है, तो उसका प्रभाव दूर करने के लिए होलिका दहन वाले स्थान पर एक गड्ढा खोदकर उसमें 11 अभिमंत्रित कौड़ियां दबा दें. दूसरे दिन इन कौड़ियों को वापस निकालें और नीले कपड़े में बांधकर इसे पानी में बहा दें.

आर्थिक तंगी दूर करने के लिए

यदि आपके घर में किसी भी वजह से आर्थिक तंगी चल रही है तो होली के दिन नारायण और माता लक्ष्मी के मंदिर में जाकर उनकी विधिवत पूजा करें. सहस्त्रनाम का पाठ करें. और भगवान से अपनी समस्या दूर करने के लिए प्रार्थना करें. गरीबों को दान दें.

Next Article

Exit mobile version