16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली पर मिलेगी कन्फर्म बर्थ, एनईआर आनंद विहार-सहरसा के बीच 2 मार्च से चलाएगा ट्रेन, बरेली में भी होगा ठहराव…

होली पर यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है. इसी कड़ी में एनईआर आनंद विहार-सहरसा के बीच 2 मार्च से ट्रेन चलाएगा. इसका लाभ प्रदेश के अन्य जनपदों के साथ बरेली के निवासियों को भी मिलेगा. ट्रेन का जनपद में ठहराव होगा.

Bareilly: होली पर हर कोई अपनों के बीच जाना चाहता है. ऐसे में रेलवे पर भारी दबाव रहता है, यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर ट्रेनों में कन्फर्म बर्थ नहीं मिल रही है. ऐसे में अब पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के इज्जतनगर रेल मंडल ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इसके चलते आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा के बीच 04412/04411 स्पेशल ट्रेन 2 मार्च से चलाई जाएगी.यह ट्रेन बरेली समेत कई स्टेशन पर ठहराव होगा.

04412 होली स्पेशल ट्रेन 02 मार्च से 09 मार्च, 2023 तक हर सोमवार, गुरुवार को आनन्द विहार टर्मिनल से सहरसा तक चलेगी. इसके साथ ही 04411 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल से होली स्पेशल ट्रेन 03 से 10 मार्च तक हर मंगलवार एवं शुक्रवार को सहरसा से चलाई जाएगी. इस ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के हैं.इसके साथ ही यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में जारी मानकों का पालन कराया जाएगा.

इन रेलवे स्टेशनों पर होगा ठहराव

04412 स्पेशल ट्रेन आनन्द विहार टर्मिनल से सोमवार एवं गुरुवार को आनन्द विहार टर्मिनले से सुबह 11.10 बजे चलकर हापुड़ स्टेशन 12.18 बजे, मुरादाबाद 13.53 बजे, बरेली जंक्शन 15.13 बजे, हरदोई 16.58 बजे, लखनऊ 18.40 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर जंक्शन पर रात 00.15 बजे, देवरिया सदर 01.07 बजे, सीवान 02.20 बजे, छपरा 03.20 बजे, हाजीपुर 04.30 बजे, मुजफ्फरपुर 05.25 बजे, समस्तीपुर 06.20 बजे, दलसिंग सराय 06.42 बजे, बरौनी 07.45 बजे बजे पहुंचेगी.

इसके बाद बेगूसराय 08.03 बजे, खगड़िया 08.40 बजे तथा सिमरी बख्तियारपुर 09.55 बजे, और सहरसा स्टेशन 11.20 बजे पहुंचेगी.इसी तरह से वापसी में 04411 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस होली स्पेशल ट्रेन 03 से 10 मार्च, 2023 तक हर मंगलवार, और शुक्रवार को सहरसा से 14.30 बजे चलकर सिमरी बख्तियारपुर 14.50 बजे, खगड़िया15.52 बजे, बेगूसराय 16.20 बजे, बरौनी 17.00 बजे, दलसिंह सराय 17.22 बजे, समस्तीपुर 18.00 बजे बजे पहुंचेगी.

वहीं मुजफ्फरपुर 18.55 बजे, हाजीपुर 19.55 बजे, छपरा 21.25 बजे, सीवान 22.10 बजे, देवरिया सदर 23.15 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर रात 00.40 बजे, लखनऊ 06.10 बजे, हरदोई 07.40 बजे, बरेली जंक्शन 09.34 बजे, मुरादाबाद 11.10 बजे तथा हापुड़ 12.29 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनल 13.55 बजे पहुंचेगी.

यह होंगे कोच

होली स्पेशल ट्रेन में एसी थर्ड का 01,स्लीपर क्लास के 10, जनरल के 10, और एसएलआर के 02 कोच समेत कुल 23 कोच लगाये जाएंगे.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें