16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi Special Train: होली के बाद चलेगी यह स्पेशल ट्रेन, जानें किन यात्रियों को मिलेगी सुविधा

होली में अक्सर लोग अपने घर आते हैं और पूरे परिवार के साथ त्योहार मनाते हैं. घर आने वाले लोगों की संख्या बढ़ जाती है. ऐसे में ट्रेनों में काफी भीड़ होती है. इसी भीड़ को देखते हुये होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है लेकिन यह ट्रेन होली के पहले नहीं, बल्कि होली के बाद चलेगी.

Holi Special Train: होली एक ऐसा त्योहार है जिसमें अलग-अलग जगहों से लोग अपने घर आते हैं. ऐसे में ट्रेनों में काफी भीड़ होती है. हर साल होली के मद्देनजर भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाता है. इसी भीड़ को देखते हुये धनबाद-सीतामढ़ी के बीच रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. लेकिन यह ट्रेन होली के पहले नहीं, बल्कि होली के बाद चलेगी. इससे धनबाद के यात्रियों को कोई फायदा नहीं मिलेगा. क्योंकि होली आठ मार्च को है और धनबाद से सीतामढ़ी ट्रेन नौ मार्च को खुलेगी. ऐसे में होली के अगले दिन भी इस ट्रेन में यात्रियों की संख्या नहीं के बराबर होगी. हालांकि सीतामढ़ी से धनबाद आने वाले कुछ यात्रियों को ही राहत मिलेगी, क्योंकि होली के अगले दिन हर कोई अपने घर से आना नहीं चाहता है.

ट्रेन की टाइमिंग

होली स्पेशल ट्रेन दोनों तरफ से छह-छह फेरा लगायेगा. ट्रेन नंबर 03317 धनबाद से 18.20 बजे नौ, 13 व 20 मार्च को खुलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 03318 सीतामढ़ी धनबाद स्पेशल सीतामढ़ी से 09.30 बजे 10, 12 व 21 मार्च को खुलेगी.

सियालदह दूरंतो एक्सप्रेस का गया स्टेशन पर होगा ठहराव

धनबाद. रेल प्रशासन की ओर से सियालदह और बीकानेर के मध्य सप्ताह में चार दिन चलने वाली गाड़ी संख्या 12259/12260 सियालदह-बीकानेर-सियालदह एसी दूरंतो एक्सप्रेस का डीडीयू मंडल के गया स्टेशन पर ठहराव करने का निर्णय लिया गया है. नौ फरवरी से छह अप्रैल तक सियालदह से खुलने वाली गाड़ी सं. 12259 सियालदह-बीकानेर एसी दूरंतो एक्सप्रेस 23.10 बजे गया जं. पहुंचेगी और 23.12 बजे वहां से आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह नौ फरवरी से छह अप्रैल तक बीकानेर से खुलने वाली 12260 बीकानेर-सियालदह एसी दूरंतो एक्सप्रेस 06.47 बजे गया जं. पहुंचेगी और वहां से 06.49 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

Also Read: Good News: धनबाद सदर अस्पताल में शुरू होगी पैलिएटिव केयर यूनिट, मिलेगी इलाज के साथ घर जैसी देखभाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें