Loading election data...

Summer Special Train: कटिहार वाया बरेली-आनंद विहार के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें कब-कहां होगा ठहराव

रेलवे ने कई अन्य स्पेशल ट्रेन भी चलाने की तैयारी में है. स्पेशल ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. क्योंकि करीब एक महीने से रेलवे स्टेशनों के यार्ड रिमॉडलिंग, और बार- बार ब्लॉक के चलते ट्रेनों को कैंसिल कर रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 17, 2023 5:33 PM

बरेली. उत्तर रेलवे (एनआर) ने कटिहार वाया बरेली-आनंद विहार रेलवे स्टेशन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. मगर, यह स्पेशल ट्रेन सिर्फ 1 फेरे के लिए चलाई जाएगी. स्पेशल ट्रेन 19 मई की सुबह 5:48 बजे कटिहार से चलकर नौगछिया, बेगूसराय, हाजीपुर, छपरा, बलिया, आजमगढ़, अयोध्या कैंट, लखनऊ, शाहजहांपुर होते हुए अगले दिन सुबह 5:36 बरेली जंक्शन पहुंचेगी. यहां 2 मिनट के स्टॉपेज के बाद वाया मुरादाबाद से होकर 11:15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पर पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन में यात्रियों के लिए रिजर्वेशन शुरू कर दिए हुए हैं. इसमें जनरल कोच के साथ ही एसी कोच भी लगाए गए हैं.

स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी

रेलवे ने कई अन्य स्पेशल ट्रेन भी चलाने की तैयारी में है. स्पेशल ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. क्योंकि करीब एक महीने से रेलवे स्टेशनों के यार्ड रिमॉडलिंग, और बार- बार ब्लॉक के चलते ट्रेनों को कैंसिल कर रहा है. जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. यात्रियों को रिजर्वेशन कैंसिल कराना पड़ रहा है, तो वहीं कुछ ने रेलवे बोर्ड के अफसरों से भी शिकायत की है.

Also Read: बरेली के आंवला में किशोर की गला काटकर हत्या, तालाब के पास मिला शव, फोन आने पर घर से था निकला
उत्तराखंड को चलेंगी स्पेशल ट्रेन

एनईआर और एनआर गर्मी को लेकर स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी में है. यह ट्रेन गर्मी में उत्तराखंड की काठगोदाम, रानीखेत, देहरादून, पंतनगर, हल्द्वानी आदि स्टेशनों को चलाई जाएंगी. जिससे गर्मी में पहाड़ पर आने वाले सैलानियों को किसी तरह की दिक्कत न हो.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version