23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holika Dahan 2022 Shubh Muhurat: होलिका दहन कब करें? जानें शुभ मुहूर्त

Holika Dahan 2022 Shubh Muhurat: होलिका की स्थापना, पूजन और दहन का शुभ मुहूर्त क्या है, इसे लेकर प्रभात खबर ने अलीगढ़ के ज्योतिषाचार्य पंडित हृदय रंजन शर्मा से बातचीत की. पढ़ें पूरी खबर...

Holika Dahan 2022 Shubh Muhurat, Aligarh News: होलिका की स्थापना, पूजन और दहन का शुभ मुहूर्त क्या है, इसे लेकर प्रभात खबर ने अलीगढ़ के ज्योतिषाचार्य पंडित हृदय रंजन शर्मा से बातचीत की. हृदय रंजन शर्मा ने प्रभात खबर को बताया कि इस बार होलिका रखने के लिए 17 मार्च को प्रातः 6:31 से 8:05 बजे तक शुभ मुहूर्त है. इसके बाद सुबह 11:01 से दोपहर 3:31 तक बेहद शुभ समय माना जाएगा, जिनमें चौराहे, गली, मोहल्लों की होलिका लगाया जाना शुभ है. होलिका के पूजन का सर्वश्रेष्ठ समय दोपहर 1:39 बजे से 3:31 बजे तक है.

ऐसे करें होलिका का पूजन

होलिका दहन के दिन लोग व्रत रखते हैं. दोपहर को होलिका को पूजने जाते हैं. एक थाली में 1 घंटी पानी, कच्चा सूत, हल्दी, चावल, थोड़ा सा आटा, गुड़, दाल, घी, 8 पूरी, हलवा, छोटी-छोटी गुझिया, दीपक, गुलरियो की माला, 1 रुपया, नमक की डेली रखकर होलिका की पूजा करते हैं. होली पूजन करके घर आते हैं, फिर भोजन करते हैं. उसके बाद अपने घर के आंगन में होलिका की स्थापना करते हैं.

Also Read: Holi 2022: बनारस में सर चढ़ कर बोल रहा योगी-मोदी का क्रेज, 3 दिन में बिके 50 हजार ‘बाबा बुलडोजर’ पिचकारी
भुनते हैं जौ की बालियां

सर्वप्रथम आटे व गुलाल का चौक बनाकर उसके ऊपर गुलरियों की माला लगाते हैं. मालायें बड़ी से छोटी क्रमशः होती हैं. परिवार के सदस्यों के हिसाब से जौ के बालियों की गड्डियां बनाते हैं. चौराहे की सामूहिक होलिका की आग से घरों की होलिका जलाते हैं. पूजन करते समय होलिका माता की परिक्रमा लगाते हैं और जौ की बालियां भी भूनते हैं.

Also Read: Holi 2022: होली से पहले क्यों किया जाता है होलिका दहन ? धार्मिक मान्यताओं के साथ वैज्ञानिक कारण भी जानें
होलिका दहन का शुभ मुहूर्त

होलिका दहन के लिए सर्वश्रेष्ठ शुभ मुहूर्त 17 मार्च को सायं 6:43 बजे से रात 10:15 बजे तक है. इस समय में सामूहिक चौराहों, गली-मोहल्लों की होलिका दहन करना शुभ रहेगा. इस सबके अलावा 18 मार्च को तड़के सुबह 4:30 बजे से 6:20 तक शुभ मुहूर्त है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें