22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन अवधि की फीस हॉली एंजल पब्लिक स्कूल ने की माफ, अभिभावकों को आर्थिक राहत

चलकुशा : हजारीबाग जिले के चलकुशा प्रखंड के ग्राम चलकुशा स्थित हॉली एंजल पब्लिक स्कूल ने लॉकडाउन अवधि की फीस माफ कर दी है. कोरोना संकट के बीच जीवन-यापन को लेकर परेशानी बढ़ गई है. ऐसे में अभिभावक स्कूल की फीस देने को लेकर काफी परेशान थे. इस बीच स्कूल की ओर से अभिभावकों को आर्थिक राहत दी गई है.

चलकुशा : हजारीबाग जिले के चलकुशा प्रखंड के ग्राम चलकुशा स्थित हॉली एंजल पब्लिक स्कूल ने लॉकडाउन अवधि की फीस माफ कर दी है. कोरोना संकट के बीच जीवन-यापन को लेकर परेशानी बढ़ गई है. ऐसे में अभिभावक स्कूल की फीस देने को लेकर काफी परेशान थे. इस बीच स्कूल की ओर से अभिभावकों को आर्थिक राहत दी गई है.

लॉकडाउन अवधि की फीस माफ

हॉली एंजल पब्लिक स्कूल ने लॉकडाउन अवधि की फीस माफ करने की घोषणा की है. इससे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को राहत मिली है. प्रबंधक अमरजीत कुमार (सोनू कुमार) ने बताया कि नर्सरी से कक्षा आठवीं तक 700 से ज्यादा बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं. लॉकडाउन के कारण बच्चों के अभिभावकों का रोजगार ठप हो गया है. ऐसे में अभिभावकों के सामने फीस को लेकर परेशानी आ रही थी. इसलिए स्कूल ने फीस माफ करने का फैसला लिया.

शिक्षकों ने दिया हौसला

स्कूल के प्रबंधक अमरजीत कुमार (सोनू कुमार) ने बताया कि उन्होंने विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीकांत ठाकुर एवं उपप्रधानाचार्या सोनी बर्णवाल के साथ-साथ सभी शिक्षकों बजरंगी ठाकुर, नीति सिन्हा , नीरज सिंह , नसीम आलम, रामदेव महतो, धर्मेन्द्र महतो, बबली कुमारी, अर्चना, गौतम सोनी, महेश यादव, रीता सिंह, राजू यादव, हेमन्ती शर्मा, राखी कुमारी, शिवशंकर, मुस्कान सिंह, रशिदा खातून, बस ड्राइवर सुरेंद्र सिंह, दारा सिंह , संजय मोदी एवं राजेश यादव से बात की. उन्होंने भी इस मुसीबत की घड़ी में अपनी-अपनी सैलरी नहीं लेने की बात कही और फीस माफ करने की बात कही. इसके बाद फीस माफ करने की घोषणा की गई. उन्होंने कहा कि जब तक लॉकडाउन रहेगा छात्र -छात्राओं से फीस नहीं ली जाएगी. स्कूल खुलने के बाद भी अगर अभिभावकों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रही तो आगे भी फीस आधी ही लेने पर भी विचार किया जायेगा.

Posted by : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें