19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dunki-Salaar को ये हॉलीवुड फिल्म देगी कड़ी टक्कर, पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर हुई थी नोटों की छप्पर फाड़ बरसात

बॉक्स ऑफिस पर अगरे हफ्ते बड़ी टक्कर होने वाली है. जहां साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार और शाहरुख खान की डंकी एक दूसरे से टकराने वाली है. हालांकि एक और फिल्म है, जो इन दोनों को कड़ी टक्कर देगी. आइये जानते हैं उसके बारे में...

दिसंबर का महीना दर्शकों के लिए काफी धमाकेदार रहा. जहां सबसे पहले 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. इसमें अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी हैं. यह फिल्म एक पिता और बेटे के बीच के उतार-चढ़ाव भरे रिश्ते के बारे में है. अब दो और बड़ी बजट फिल्में हैं, जो रिलीज होने के लिए तैयार हैं और फैंस मूवीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहली फिल्म शाहरुख खान की डंकी है, जो 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये पहली बार होगा, जब किसी प्रोजेक्ट में राजकुमार हिरानी और किंग खान काम कर रहे हैं. डंकी एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. इसके अलावा साउथ सुपरस्टार प्रभास भी सालार के साथ बॉक्स ऑफिस पर डंका बजाने के लिए तैयार हैं. लेकिन क्या आपको पता हैं इन फिल्मों के अलावा भी एक बड़ी फिल्म दिसंबर में रिलीज होने जा रही है, जो डंकी और सालार को कड़ी टक्कर देगी.

एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम डंकी और सालार को देगी कड़ी टक्कर

ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि हॉलीवुड मूवी एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम है. ये एक अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म है, जो डीसी कैरेक्टर एक्वामैन पर आधारित है. इस फिल्म को जेम्स वन ने डायरेक्ट किया है. जैसन मोमोआ स्टारर फिल्म एक्वामैन की सीक्वल है, जो 22 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. इस हॉलीवुड फिल्म में पैट्रिक विल्सन एम्बर हर्ड निकोला किडमैन जैसे कई सितारे आपको देखने को मिल जाएंगे. इसकी पूरी लागत 205 मिलियन डॉलर बताया जा रहा है. प्रसिद्ध निर्देशक जेम्स वान, जो हॉरर से लेकर एक्शन तक के अपने विस्तृत पोर्टफोलियो के लिए जाने जाते हैं. वान ने कहा, “मैं जितनी भी फिल्में बनाता हूं, चाहे शैली कोई भी हो, यह हमेशा कैरेक्टर के मानवीय पहलू पर वापस आती है.”

सालार के बारे में

प्रभास को एक्शन हीरो के रूप में पेश करने वाली ‘सालार पार्ट 1 – सीजफायर’ साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. रिलीज से ठीक दो हफ्ते पहले फिल्म को सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) से ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला. फिल्म काल्पनिक शहर खानसार में स्थापित युद्धविराम, दो दोस्तों वर्धराज मन्नार (पृथ्वीराज) और देवा (प्रभास) के बारे में है. देवा ने अपने प्रिय मित्र की रक्षा करने की शपथ ली है और वह बचपन से ही ऐसा करता है. अब, जब वर्धराज को नए शासक बनने के लिए विरोध का सामना करना पड़ा, तो वह फिर से अपने दोस्त से मदद मांगता है, जो एक व्यक्ति की सेना है. प्रभास और पृथ्वीराज के अलावा, सालार में श्रुति हासन, जगपति बाबू, बॉबी सिम्हा, ईश्वरी राव और श्रिया रेड्डी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. सालार बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की डंकी के साथ टकराएगी.

Also Read: Dunki First Review: सबको इमोशनल कर देगी राजकुमार हिरानी की फिल्म, क्रिटिक्स ने दिए 5 स्टार

डंकी 21 दिसंबर को होगी रिलीज

शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मूवी को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. बीते दिनों डंकी का पहला रिव्यू सामने आया. जिसमें मूवी को फाइव स्टार रेटिंग मिली. फिल्म को राजकुमार हिरानी ने ‘मास्टरपीस’ बताया है. खबर है कि शाहरुख खान ने एक अभिनेता के तौर पर खुद को बेहतर प्रदर्शन किया है. इसमें कहा गया है कि फिल्म का पहला भाग शाहरुख खान और उनके दोस्तों की लंदन यात्रा के बारे में है. यह कॉमेडी, रोमांस, प्यार और दोस्ती से भरपूर है. फिल्म का दूसरा भाग आश्चर्यचकित करने वाला है. समीक्षा में कहा गया है कि यह फैंस को रुला देगा और प्रचार वीडियो में इसके हिस्सों का खुलासा नहीं किया गया है. डंकी को ‘ऐतिहासिक’ भी कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें