झारखंड के बाद अब पश्चिम बंगाल में भी शराब की होम डिलीवरी, अमेजन और बिग बास्केट से हुआ करार

पश्चिम बंगाल में अब लोगों के घर तक शराब पहुंचेगी. शराब की होम डिलीवरी देने का काम करेगी इ-कॉमर्स कंपनी अमेजन और बिग बास्केट. इन दोनों कंपनियों को पश्चिम बंगाल में शराब की होम डिलिवरी करने की मंजूरी मिल गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2020 2:27 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में अब लोगों के घर तक शराब पहुंचेगी. शराब की होम डिलीवरी देने का काम करेगी इ-कॉमर्स कंपनी अमेजन और बिग बास्केट. इन दोनों कंपनियों को पश्चिम बंगाल में शराब की होम डिलिवरी करने की मंजूरी मिल गयी है.

एक दस्तावेज से इसकी जानकारी मिली है. दस्तावेज के मुताबिक, ऑनलाइन ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म बिगबास्केट ने कहा है कि देश में शराब के वितरण की श्रेणी में उसका यह पहला मौका होगा. यह अमेजन के लिए भी भारत में संभवत: पहली बार होगा, जब वह शराब की होम डिलीवरी करेगी.

सरकारी कंपनी पश्चिम बंगाल स्टेट बेवरेजेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बेवको) ने दोनों कंपनियों को पात्र पाने के बाद होम डिलिवरी के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर करने को बुलाया. इनके अलावा कोलकाता की दो कंपनियों सेनरिसा टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और गोल्डन गोयनका कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड को भी समझौतों पर हस्ताक्षर करने के लिए आमंत्रित किया गया.

Also Read: सर्वदलीय बैठक में बोलीं ममता- चीन को आर्थिक मोर्चे पर पस्त करने की जरूरत

यह पूछे जाने पर कि बिगबास्केट कब परिचालन शुरू करेगी, कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीइओ) हरि मेनन ने कहा, ‘मैं अभी पुष्टि नहीं कर सकता कि हम कितनी जल्दी शुरू करेंगे, लेकिन हां यह कंपनी के लिए पहली बार की बात होगी.’ अमेजन ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की.

फूड ऑर्डरिंग प्लेटफॉर्म जोमैटो और स्विगी ने पहले ही आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद पश्चिम बंगाल में कोलकाता व सिलीगुड़ी में शराब की डिलिवरी शुरू कर दी है. खुदरा विक्रेता स्पेंसर और हिपबर भी इस क्षेत्र में उतरे हैं. झारखंड देश का पहला राज्य है, जिसने ऑनलाइन प्लेटफार्मों द्वारा शराब की होम डिलिवरी की अनुमति दी.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version