Kolkata Firing: बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन के बाहर होमगार्ड के जवान ने की अंधाधुंध फायरिंग, दो की मौत
Kolkata Firing: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन के बाहर एक होम गार्ड के जवान ने शुक्रवार को दोपहर में अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसमें एक महिला की मौत हो गयी. बाद में होम गार्ड के जवान ने खुद को भी गोली मार ली.
Kolkata Firing: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन के बाहर एक होम गार्ड के जवान ने शुक्रवार को दोपहर में अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसमें एक महिला की मौत हो गयी. बाद में होमगार्ड के जवान ने खुद को भी गोली मार ली. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि होमगार्ड के जवान ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि होमगार्ड के जवान ने अचानक से फायरिंग शुरू कर दी. उसने कम से कम 10-15 राउंड गोलियां चलायीं. एक गोली एक महिला को लगी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. यह महिला बाइक पर सवार होकर कहीं जा रही थी. बाद में होमगार्ड के जवान ने अपनी खोपड़ी में गोली मार ली. घटनास्थल पर ही उसकी भी मौत हो गयी.
Also Read: Nupur Sharma Controversy पर बोलीं ममता बनर्जी- सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने वालों को गिरफ्तार करें
कोलकाता के एडीशनल पुलिस कमिश्नर प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि होमगार्ड के जिस जवान ने अंधाधुंध फायरिंग की है, उसका नाम सी लेपचा है. वह 5वीं बटालियन का कांस्टेबल था. उन्होंने बताया कि रैपिडो पर सवार एक महिला की मौत हो गयी है, जबकि रैपिडो सवार घायल हो गया है. पार्क सर्कस में एक कारखाना में एक व्यक्ति घायल हुआ है. घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है.
पुुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया इसका नूपुर शर्मा के खिलाफ पार्क सर्कस में हुए प्रदर्शन से इस मामले का कोई लेना-देना नहीं है. संभवत: होमगार्ड का कांस्टेबल डिप्रेशन में रहा होगा, हालांकि हम इस बारे में निश्चित नहीं हैं. जब तक हम इस बारे में कन्फर्म नहीं हो जाते, कुछ भी कहना मुश्किल है. पुलिस ने बताया कि गोलीबारी करने वाले शख्स की मौत हो गयी है.
रिपोर्ट- विकास कुमार गुप्ता
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.