18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल में अन्य जिलों के होमगार्ड जवानों को नहीं मिलेगा सीधे कमान

बीएसएल (बोकारो स्टील प्लांट) में जुलाई से (आखिरी कमान अवधि के बाद) गिरिडीह, देवघर और धनबाद जिला के होमगार्ड जवानों को सीधे कमान नहीं मिलेगा.

बोकारो : बीएसएल (बोकारो स्टील प्लांट) में जुलाई से (आखिरी कमान अवधि के बाद) गिरिडीह, देवघर और धनबाद जिला के होमगार्ड जवानों को सीधे कमान नहीं मिलेगा. अब इन जिलाें के कमांडेंट कमान बोकारो कमांडेंट के नाम से जारी करेंगे.

  • बीएसएल में ड्यूटी के लिए स्वीकृत हैं होमगार्ड के 385 पद

  • फिलहाल गिरिडीह के 45, देवघर के 25 व धनबाद जिला के 28 जवान हैं कार्यरत

  • बोकारो में हैं 1664 होमगार्ड जवान

मालूम हो कि बीएसएल में ड्यूटी के लिए होमगार्ड के 385 पद स्वीकृत हैं. अन्य जिले से जवानों के आने पर बोकारो के जवानों को ड्यूटी नहीं मिलती है. बोकारो में 1664 महिला-पुरुष होमगार्ड जवान हैं. बोकारो डीसी मुकेश कुमार के हस्तक्षेप व विभागीय पत्र के अनुसार जुलाई से तीनों जिला के जवानों को सीधे बीएसएल का कमान नहीं मिलेगा. गुरुवार को होमगार्ड के

जिला कमांडेंट रवि कुजूर ने बताया कि बोकारो कमांडेंट जरूरत होने पर जवानों के कमान को स्वीकृत करेंगे. फिलहाल बीएसएल में गिरिडीह के 45, देवघर के 25 व धनबाद के 28 जवान कार्यरत हैं.

posted by : pritish sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें