बीएसएल में अन्य जिलों के होमगार्ड जवानों को नहीं मिलेगा सीधे कमान

बीएसएल (बोकारो स्टील प्लांट) में जुलाई से (आखिरी कमान अवधि के बाद) गिरिडीह, देवघर और धनबाद जिला के होमगार्ड जवानों को सीधे कमान नहीं मिलेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2020 6:40 AM

बोकारो : बीएसएल (बोकारो स्टील प्लांट) में जुलाई से (आखिरी कमान अवधि के बाद) गिरिडीह, देवघर और धनबाद जिला के होमगार्ड जवानों को सीधे कमान नहीं मिलेगा. अब इन जिलाें के कमांडेंट कमान बोकारो कमांडेंट के नाम से जारी करेंगे.

  • बीएसएल में ड्यूटी के लिए स्वीकृत हैं होमगार्ड के 385 पद

  • फिलहाल गिरिडीह के 45, देवघर के 25 व धनबाद जिला के 28 जवान हैं कार्यरत

  • बोकारो में हैं 1664 होमगार्ड जवान

मालूम हो कि बीएसएल में ड्यूटी के लिए होमगार्ड के 385 पद स्वीकृत हैं. अन्य जिले से जवानों के आने पर बोकारो के जवानों को ड्यूटी नहीं मिलती है. बोकारो में 1664 महिला-पुरुष होमगार्ड जवान हैं. बोकारो डीसी मुकेश कुमार के हस्तक्षेप व विभागीय पत्र के अनुसार जुलाई से तीनों जिला के जवानों को सीधे बीएसएल का कमान नहीं मिलेगा. गुरुवार को होमगार्ड के

जिला कमांडेंट रवि कुजूर ने बताया कि बोकारो कमांडेंट जरूरत होने पर जवानों के कमान को स्वीकृत करेंगे. फिलहाल बीएसएल में गिरिडीह के 45, देवघर के 25 व धनबाद के 28 जवान कार्यरत हैं.

posted by : pritish sahay

Next Article

Exit mobile version