बंगाल चुनाव की रणनीति बनाने दिल्ली में बैठेंगे अमित शाह व जेपी नड्डा
कोलकाता (अजय विद्यार्थी) : गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार को हटाने व विधानसभा चुनाव में जीत की रणनीति को अंतिम रूप देंगे. श्री शाह व श्री नड्डा एक अक्तूबर को दिल्ली में भाजपा की बंगाल टीम के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. इस बैठक में बंगाल चुनाव में भाजपा की रणनीति को अंतिम रूप दिया जायेगा.
कोलकाता (अजय विद्यार्थी) : गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार को हटाने व विधानसभा चुनाव में जीत की रणनीति को अंतिम रूप देंगे. श्री शाह व श्री नड्डा एक अक्तूबर को दिल्ली में भाजपा की बंगाल टीम के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. इस बैठक में बंगाल चुनाव में भाजपा की रणनीति को अंतिम रूप दिया जायेगा.
दिल्ली में आयोजित होनेवाली इस बैठक में श्री शाह व श्री नड्डा के अलावा भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय संयुक्त महासचिव शिवप्रकाश व केंद्रीय सचिव व प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी अरविंद मेनन के साथ-साथ प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय, प्रदेश संगठन महामंत्री सुब्रत चटर्जी, सह संगठन मंत्री अमिताभ चक्रवर्ती सहित कुल नौ पदाधिकारी रहेंगे.
प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा को भी बैठक में आमंत्रित किया गया है, हालांकि राष्ट्रीय सचिव के पद से हटाये जाने के बाद वह नाराज चल रहे हैं. श्री विजयवर्गीय ने बताया कि इस बैठक में चुनाव तक की पूरी रणनीति तय की जायेगी. उल्लेखनीय है कि पूजा के पहले श्री शाह और श्री नड्डा की वर्चुअल सभा भी होगी. उसकी तारीख तय की जायेगी तथा दीपावली के बाद श्री शाह व श्री नड्डा द्वारा बंगाल में सभा करने की संभावना है.
Also Read: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो कोरोना पॉजिटिव, तबीयत बिगड़ने के बाद रिम्स में भर्ती
भाजपा के वरिष्ठ नेता के अनुसार बैठक में संगठनात्मक मुद्दों व चुनाव की तैयारियों और विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा होगी. चुनाव के दौरान क्या-क्या मुद्दे उठायें जायेंगे. उन पर भी चर्चा होगी. राज्य की बिगड़ी कानून व्यवस्था, ममता सरकार की तुष्टिकरण की नीति, भ्रष्टाचार, शिक्षा व स्वास्थ्य की अव्यवस्था, राजनीतिक हिंसा सहित विभिन्न मुद्दों को चुनाव के दौरान उठाये जाने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि हाल में दिल्ली में प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों व सांसदों की चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक हुई थी. उस बैठक में श्री नड्डा भी शामिल हुए थे. एक अक्तूबर की बैठक में उसे अंतिम रूप दिये जाने की संभावना है.
Also Read: माओवादियों के पोस्टर से दहशत, पलामू में पुलिस मुखबिरों को सजा का एलान
Posted By : Guru Swarup Mishra