Loading election data...

गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी की अलीगढ़ में रैली कल, लाभार्थियों से भीड़ जुटाने की तैयारी

गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ की 30 दिसंबर को अलीगढ़ में जनसभा है. बीजेपी कार्यकर्ता लाभार्थियों से भीड़ जुटाने की तैयारी में जुट गए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2021 3:29 PM

Aligarh News: सत्ताधारी पार्टी होने के नाते अलीगढ़ में 30 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली में लाभार्थियों के बल पर भीड़ जुटाने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. गन्ना विकास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा ने रैली की कमान संभाल ली है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ की 30 दिसंबर को होने वाली रैली स्थल का भूमि पूजन करने के बाद पार्टी पदाधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं. आज पूरे दिन तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा.

Also Read: Aligarh News: एटा के कपड़ा व्यापारी की अलीगढ़ में गोली मारकर हत्या, CCTV से लगी सुराग की आस
शहर-गांव में लाभार्थियों से किया जा रहा सम्पर्क

रैली में भीड़ जुटाने के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार से किसी भी योजना में लाभ प्राप्त कर चुके लाभार्थियों से संपर्क साधा जा रहा है. पार्टी पदाधिकारी शहर ही नहीं, गांवों में भी लाभार्थियों से संपर्क साध रैली में आने के लिए कह रहे हैं.

Also Read: अलीगढ़ को चुनावी साल में तोहफा देने की तैयारी! 660 मेगावाट बिजली हाउस का लोकार्पण कर सकते हैं अमित शाह
824 बसें आएंगी भरकर

भाजपा के जिला अध्यक्ष ऋषि पाल सिंह ने बताया कि रैली के लिए 824 बसें लगाई गई हैं, जो पूरी तरह से भरकर आएंगी. शहर अध्यक्ष विवेक सारस्वत ने बताया कि शहर के लिए 389 बसें लगाई गई हैं, जो पूरी भरकर आएंगी. प्रभारी मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर संपर्क करें. जो लाभार्थी हैं, उनसे भी संपर्क करें. कोई भी बस खाली नहीं आनी चाहिए. चार-चार बसों पर एक प्रभारी नियुक्त किया गया है.

राज्यसभा सांसद हरिद्वार दुबे ने तैयारियों का लिया जायजा

गृह मंत्री अमित शाह की रैली के लिए हो रही तैयारियों का राज्यसभा सांसद हरिद्वार दुबे ने जायजा लिया. राज्यसभा सांसद हरिद्वार दुबे ने कहा कि जनसभा में मास्क और कोरोना बचाब के उपाय पालन करने की लोगों से अपील की गई है. अभी तक चुनाव आयोग ने रैली आदि पर प्रतिबंध नहीं लगाया है. हाईकोर्ट ने ही चुनाव समय से कराए जाने के निर्देश दिए हैं. हरिद्वार दुबे ने कहा कि भाजपा धर्म विशेष की राजनीति नहीं करती है. सबका साथ, सबका विश्वास हमारा मूलमंत्र है.

Also Read: UP Chunav 2022: अलीगढ़ की 5 सीटों पर BSP जल्द करेगी प्रत्याशियों की घोषणा, मायावती ने नेताओं के कसे पेंच
प्रशासनिक अधिकारियों ने भी लिया जायजा

मंडल आयुक्त गौरव दयाल, डीएम सेल्वा कुमारी जे ने ताला नगरी स्थित जनसभा स्थल का निरीक्षण किया और चल रही तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी किए.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version