19 दिसंबर को दो दिन के दौरे पर बंगाल आयेंगे अमित शाह, इस बार किसान के घर करेंगे भोजन
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 की घोषणा से पहले ही राज्य में चुनाव की गहमागहमी तेज हो गयी है. वर्तमान में राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में बढ़ते अंतर्कलह को भुनाने में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अभी से जुट गयी है. बंगाल विजय के अभियान पर केंद्रीय मंत्री लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं. जेपी नड्डा की तीन दिन की यात्रा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 19 दिसंबर को बंगाल आ रहे हैं.
कोलकाता (आनंद सिंह) : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 की घोषणा से पहले ही राज्य में चुनाव की गहमागहमी तेज हो गयी है. वर्तमान में राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में बढ़ते अंतर्कलह को भुनाने में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अभी से जुट गयी है. बंगाल विजय के अभियान पर केंद्रीय मंत्री लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं. जेपी नड्डा की तीन दिन की यात्रा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 19 दिसंबर को बंगाल आ रहे हैं.
भाजपा के शीर्ष नेता श्री शाह अपने दो दिनों के बंगाल दौरे पर 19 दिसंबर को पहुंच रहे हैं. दौरे के पहले दिन वह पूर्व मेदिनीपुर में एक किसान के घर भोजन करेंगे. मेदिनीपुर में वह रामकृष्ण मिशन और सिद्धेश्वरी काली मंदिर भी जायेंगे. इस दौरे के दौरान श्री शाह स्वतंत्रता सेनानी शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. मेदिनीपुर कॉलेज ग्राउंड में श्री शाह की एक विशाल जनसभा होगी.
अगले दिन यानी 20 दिसंबर को देश के गृह मंत्री अमित शाह बोलपुर स्थित विश्व भारती विश्वविद्यालय जायेंगे. वहां एक बांग्ला लोक संगीत गायक के घर वह भोजन करेंगे. बताया जा रहा है कि श्री शाह शहर में एक रोड शो भी कर सकते हैं. श्री शाह की यात्रा से पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय विश्व भारती विश्वविद्यालय का दौरा कर चुके हैं. उन्होंने श्री शाह के दौरे की तैयारियों का जायजा भी लिया था.
उल्लेखनीय है कि अमित शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल के दौरे पर आये थे. उनके काफिले पर हमला कर दिया गया था, जिसमें कई नेता और कार्यकर्ता घायल हो गये थे. पथराव में पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय समेत भाजपा के कई नेताओं को चोटें आयीं थीं.
Posted By : Mithilesh Jha