अमित शाह का आज बंगाल का दौरा, भीषण गर्मी में होगी एक लाख लोगों की सभा, जानें क्या है तैयारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल दौरे पर रहेंगे. बीरभूम में अत्याचार, भ्रष्टाचार और तानाशाही सरकार के खिलाफ अमित शाह हुंकार भरेंगे. इस दौरान वे लाखों लोगों की सभा को संबोधित करेंगे. आइए जानते हैं, आज अमित शाह का क्या शेड्यूल होगा और सभा को लेकर क्या तैयारियां हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2023 9:45 AM

बीरभूम, मुकेश तिवारी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल दौरे पर रहेंगे. बीरभूम जिले के सिउड़ी के बेनीमाधव हाई स्कूल मैदान में अमित शाह आज एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जहां वे तृणमूल सरकार के अत्याचार, भ्रष्टाचार व तानाशाही के खिलाफ और पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की स्थापना की मांग को लेकर हुंकार भरेंगे. बता दें कि आज से ही बांग्ला नववर्ष की शुरुआत हो रही है. बांग्ला नव वर्ष से ही लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीरभूम जिले की राजनीति गर्म हो गई है.

जनसभा को लेकर पूरी तैयारी

देश के गृह मंत्री अमित शाह के बीरभूम आने की अंतिम तैयारी पूरी हो गई है. चैत्र माह की तीव्र गर्मी के बावजूद एक लाख लोगों के उपस्थित होने की सूचना है. दोपहर में सिउड़ी के बेनीमाधव स्कूल मैदान में जनसभा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. उससे पहले अमित शाह दोपहर एक बजे पानागढ़ एयर फोर्स में उतरकर यहां से हेलीकाप्टर से बीरभूम जिले के सिउड़ी शहर पहुंचेंगे.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बीरभूम में हेलीकॉप्टर उतरने के लिए पुलिस लाइन मैदान के चांदमारी और सिंचाई कॉलोनी के मैदान में दो हेलीपैड बनाए गए हैं. गुरुवार की दोपहर एक हैलीकॉप्टर चांदमारी मैदान के अस्थाई हेलीपैड पर उतरकर निरीक्षण किया गया है. इसी प्रकार सिंचाई कॉलोनी के भी अस्थाई हैली पैड का भी निरीक्षण किया गया है.

Also Read: बीरभूम में अमित शाह, 2023 की अपनी पहली पश्चिम बंगाल रैली को करेंगे संबोधित
कार्गो पंडाल की व्यवस्था

भाजपा जिला सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बीच जिले में असामान्य गर्मी और लू को देखते हुए जनसभा में कार्यकर्ताओं के लिए कार्गो पंडाल की व्यवस्था की गयी है. बीजेपी जिला नेताओं का दावा है कि गर्मी में भी एक लाख लोग वहां मौजूद रहेंगे.

2.30 बजे सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह

पार्टी सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह बीरभूम पहुंचने के बाद सिउड़ी सर्किट हाउस में दोपहर का भोजन करेंगे और विश्राम करेंगे. 2.30 बजे तक सिद्धो कान्हो सर्किट हाउस के पास चौराहे पर सिद्धू कान्हो और बिरसा मुंडा की मूर्तियों पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. इसके अलावा बीआर अंबेडकर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण करेंगे.

लू को देख 50,000 से ज्यादा पानी के पैकेट की व्यवस्था

जिला भाजपा पार्टी अध्यक्ष ध्रुव साहा ने बताया कि इस असामान्य गर्मी और लू को ध्यान में रखते हुए जनसभा में आने वाले लोगों के लिए 50,000 से ज्यादा पानी के पैकेट की व्यवस्था की गई है.

Also Read: बंगाल सरकार का आरोप, मिड डे मील योजना को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट ‘एकतरफा’
कार्यक्रम के बाद कोलकाता लौट जाएंगे अमित शाह

दोपहर 2:30 बजे जनसभा में अमित शाह भाग लेंगे. इसके बाद वे 3:30 बजे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल में भाजपा के अपने जिला कार्यालय श्यामाप्रसाद भवन का उद्घाटन करेंगे. कार्यकर्ताओं के साथ घरेलू बैठक होगी. वहां से वह कोलकाता लौट जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version